Site icon Anokhi Subha

सैमसंग को पीछे छोड़ेगा Oppo Find X7 Ultra : 12 GB रैम, 50 MP के 4 कैमरा और Snapdragon 8 Gen 3 के साथ जानिए लॉन्च डेट।

Oppo Find X7 Ultra

सैमसंग को पीछे छोड़ेगा Oppo Find X7 Ultra : Oppo कंपनी ने अपना सबसे खतरनाक फ़ोन को लॉन्च होगा. जिसका नाम है. Find X7 Ultra जो अपने नाम के हिसाबसे खुबिया भी दर्शाता है. अगर आप कोई जबरदस्त सर्वगुण संपन्न फ़ोन चाहते हो तो ये आपके लिए बोहोत अच्छी खबर है।

Find X7 Ultra इस फ़ोन में आपको सरे प्रीमियम फीचर मिलते है. शानदार कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर के साथ ये फ़ोन आपको कभी निराश नही करेगा इस आर्टिकल में हम Oppo कंपनी के Find X7 Ultra के बारे में चर्चा करेंगे और सब जानकारी साझा करेंगे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Oppo Find X7 Ultra

Oppo Find X7 Ultra Launch Date in India

Find X7 Ultra Launch Date in India की बात करे तो इस फ़ोन को मिडिया रिपोर्ट के अनुसार ये फ़ोन जून 2024 को लॉन्च होने वाला है।

यह भी पड़े = OPPO F25 Pro 5G : 32MP Selfie और MediaTek 7050 प्रोसेसर के साथ, जानिए फीचर और कीमत।

यह भी पड़े = सबके बजट में लॉन्च होगा Itel S24 फ़ोन : 16 GB रैम, 108 MP कैमरा के साथ जानिए लॉन्च डेट और कीमत।

Oppo Find X7 Ultra Specification

Oppo Find X7 Ultra Specification की बात करे तो Android v14 – Operating System के साथ लॉन्च हुवा ColorOS – Custom UI पर बेस इस फ़ोन में आपको 12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज भी मिलता है.

Find X7 Ultra में आपको लेटेस्ट पॉवरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. फ़ोन आपको 50 MP के 4 कैमरा मिलते है. और फ़ोन में आपको Water & Dust – IP68 मिलती है. साथ में फ़ोन को लम्बे समय तक चलने के लिए 5000 mAh की बैटरी मिलती है.

SpecificationDetails
RAM12 GB
Storage256 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP
Front Camera32 MP
Battery5000 mAh
Display6.82 inches (17.32 cm)
Refresh Rate120 Hz
Water & Dust IP68
Operating SystemAndroid v14
Custom UIColorOS

Oppo Find X7 Ultra Performance

Find X7 Ultra Performance की बात करे तो इसमें आपको 12 GB LPDDR5X रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ( 4 nm ) लेटेस्ट पॉवरफुल चीपेस्ट मिलता है. फ़ोन के CPU की बात करे तो इसमें आपको .
Octa-core = Single core (Cortex X4) at 3.3 GHz
Penta-core (Cortex A720) at 3.2 GHz
Dual-core (Cortex A520) at 2.3 GH
z

Oppo Find X7 Ultra Camera

Find X7 Ultra Camera की बात करे तो इसमें आपको 4 कैमरा सेटअप मिलता है. जो इस प्रकार है.
1. 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera
2. 50 MP f/1.95, Ultra-Wide Angle Camera
3. 50 MP f/2.6, Periscope Camera
4. 50 MP f/4.3

Find X7 Ultra इस फ़ोन के कैमरा में आपको LYT 900, CMOS image sensor मिलता है. साथ में Laser autofocus और LED Flash लाइट भी मिलता है. कैमरा का Image Resolution आपको 8150 x 6150 Pixels मिलता है,

Find X7 Ultra फ़ोन के इस कैमरा में आपको OIS भी मिलता है. जिससे आप शानदार फोटो निकल सकते हो। कैमरा Settings में आपको Exposure compensation और ISO control मिलता है.

Shooting Modes = में आपको Continuous Shooting और High Dynamic Range mode (HDR) मिलता है.
Camera Features = में आपको Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जिअसे फीचर मिलते है.

इस कैमरा से आप 3840×2160 @ 30 fps पर और 1920×1080 @ 60 fps पर Video Recording भी कर सकते हो और Dual Video Recording और Slo-motion और Video HDR जैसे Video Recording Features भी मिलते है.

FRONT CAMERA = सामने के तरफ आपको 32 MP f/2.4, Wide Angle, Primary Camera मिलता है. साथ में Exmor RS सेंसर भी मिलता है. इस कैमरा से आप 3840×2160 @ 30 fps पर और 1920×1080 @ 30 fps पर Video Recording कर सकते हो।

Oppo Find X7 Ultra Camera

Read More = https://www.91mobiles.com/oppo-find-x7-ultra-price-in-india

Oppo Find X7 Ultra Display

Find X7 Ultra Display की बात करे तो इसमें आपको 6.82 inches (17.32 cm) का AMOLED Bezel-less display मिलता है. साथ में आपको punch-hole display 120Hz के साथ आता है. इस डिस्प्ले का Resolution आपको 1440×3168 px (QHD+) मिलता है। साथ में ये डिस्प्ले HDR 10+ को स्पोर्ट करता है. इस डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass, Glass Victus 2 की Screen Protection मिलती है.

Oppo Find X7 Ultra Battery

Oppo Find X7 Ultra Battery में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है. इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए आपको USB Type-C फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. फ़ोन के साथ आपको 100W का अडॉप्टर मिलता है. जिसे आप फ़ोन को 100% चार्ज सिर्फ 26 minutes में कर सकते हो।

Exit mobile version