लैपटॉप का किंग Alienware M16 R2 : Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुवा गेमिंग लैपटॉप।
लैपटॉप का किंग Alienware M16 R2 : Dell कंपनी ने लॉन्च किया अपना सबसे खतरनाक लैपटॉप Alienware M16 R2 गेमिंग लैपटॉप है. इस लैपटॉप सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है जिससे गेमिंग और परफॉरमेंस में कोई कमी नही होगी।
Alienware M16 R2 इस लैपटॉप का वेट ही 2.61 kg है। इस हैवी लैपटॉप में आपको सरे प्रीमियम फीचर के साथ लुक और डिजाइन भी जबरदस्त है. लैपटॉप को खोलते की आपको लाइट और शानदार डिजाइन में कोई कमी नही होगी। लैपटॉप को देखते ही खरीदने का मन करेगा .
यह भी पढ़े = OnePlus की सेल 1 में से होंगी बंद, करीब 2 लाख स्टोर से मिलना बंद हों जाएंगे स्मार्टफोन।
यह भी पढ़े = WhatsApp इंडिया Exit : इंडिया में WhatsApp बंद होने के कगार पर, जानिए पुरा मामला।
Alienware M16 R2 Specification
Alienware M16 Specification की बात करे तो Windows 11 Home Basic – Operating System के साथ लॉन्च हुवा Alienware M16 इसमें आपको 16GB DDR5 रैम के साथ आपको 1TB की SSD मिलती हैं. 8GB की Graphics Memory भी मिलते है.
साथ में आपको Intel Core Ultra 9 – 185H का पॉवरफुल प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4070 का Graphic Processor मिलता है। जिससे परफॉरमेंस में कोई कमी नही होगी। इस लैपटॉप में आपको 16 Inches (40.64 cm) का 240 Hz Refresh Rate वाला डिस्प्ले मिलता है.
Specification | Details |
---|---|
Brand | Dell |
Ram | 16GB DDR5 |
Graphics Memory | 8GB |
Processor | Intel Core Ultra 9 – 185H |
Graphic Processor | NVIDIA GeForce RTX 4070 |
Display Size | 16 Inches (40.64 cm) |
Weight | 2.61 Kg weight |
Refresh Rate | 240 Hz |
Colour(s) | Dark Metallic Moon |
Operating System | Windows 11 Home Basic |
Alienware M16 R2 Performance
Alienware M16 Performance की बात करे तो इसमें आपको Intel Core Ultra 9 – 185H का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर मिलता है. और Clock-speed – 4.8 GHz की मिलती है. Number of Cores – 16 और Graphic Processor – NVIDIA GeForce RTX 4070 मिलता है. और 8 GB की Graphics Memory मिलती है.
Alienware M16 R2 Display
Alienware M16 Display की बात करे तो इसमें आपको 16 Inches (40.64 cm) – 240 Hz वाला डिस्प्ले मिलता है. इसमें आपको शानदार Display Features मिलते है. QHD+ 240Hz, 100% sRGB, ComfortView Plus, NVIDIA G-SYNC + Advanced Optimus, मिलते है.
Read More = https://www.91mobiles.com/dell-2024-core-ultra-9-16-gb-1-tb-windows-11-laptop-price-in-india-161343
Alienware M16 R2 Networking & Multimedia
Alienware M16 Networking & Multimedia बात करे तो इसमें आपको Wireless LAN – 802.11 b/g/n/ax मिलता है. और साथ में आपको Wi-Fi Version 6 का सपोर्ट मिलता है. और Bluetooth मिलता है. और Multimedia में आपको Built-In Speakers और In-built Microphone मिलता है.
Alienware M16 R2 Port
Alienware M16 Port में आपको बोहोत सरे प्रोत मिलते है। जैसे की USB Type C, Thunderbolt Port – 4 मिलते है. एक SD Card Reader मिलता है. Ethernet Ports – 1 मिलता है. Headphone Jack मिलता है. और Microphone Jack मिलता है. साथ में आपको VGA Port मिलता है.