Site icon Anokhi Subha

400 CC Sports Bike Beneli Tornado : अब होगी India में लॉन्च.

400 CC Sports Bike Beneli Tornado प्रीमयम बाइक बनाने वाली कंपनी Beneli भारतीय बाजार में एक नई बाइक Beneli Tornado 400 CC लाने की तयारी कर रही है. इस बाइक को नोवेम्बर में ही पेश किया था इस बाइक में 399 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा | इस बाइक को भारतीय बाजार में लाते ही इसकी तुलना TVS Apachi 310 ,Kawasaki Ninja 400, Bajaj Dominor 400 जैसे बाइक से होगी।इस लेख में आपको 400 CC Sports Bike Beneli Tornado बाइक के बारे में पूरी जानकारी मिलेंगी। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

400 CC Sports Bike Beneli Tornado

400 CC Sports Bike Beneli Tornado भारत में यंग जनरेशन जो अपने हिसाबसे बाइक को मॉडिफाई और लुक के हिसाब से बाइक लेते है। और चलाते है। भारत में स्पोर्ट बाइक का चलन बोहोत पाहिले से चलते आ रहा है। और यंग जनरेशन के पाहिले पसंद स्पोर्ट बाइक है।

जिससे बाइक मार्किट के अंदर अलग अलग स्पोर्ट बाइक और सुपर बाइक को ज्यादा ख़रीदा जाता है। वो भी यंग जनरेशन के के आधार पर सुपर बाइक और स्पोर्ट बाइक का मार्किट बोहोत बड़ा है और यर बढ़ते हे जा रह है। बोहोत सारि बाइक बनाने वाली कम्पनी अपने बाइक इस तरह बनती है। और डिज़ाइन करती है। 400 CC Sports Bike Beneli Tornado यह बाइक यंग लोगो को पसंद आये और बाइक का सेल बड़े।

यह भी पढ़े = Top 2 Upcoming Scooters In India 2024 Under 1 lakh

यह भी पढ़े = Royal Enfield 650 Shotgun : एक दमदार बाईक,जानिए इंजन और लुक्स के बारे में.

400 CC Sports Bike Beneli Tornado Specification

Beneli कंपनी ने इस बाइक में आपको आपको Parallel-Twin, 4-stroke, liquid-cooled, double overhead camshaft मिलता है. जी 47 hp का पावर के साथं 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके दोनों टायर में डुयल चैनल के साथ डिस्क ब्रेक के सुरक्षा दी गई है. आगे में 2 डिस्क ब्रेक और पीछे में 1 डिस्क ब्रेक दिए गए है जो स्पीड को टाइम पे कंट्रोल करते है.

400 CC Sports Bike Beneli Tornado भारत में चलने के हिसाब से बाइक को इसतरह से बनाया है. की रोड पर हैंडल करना आसान होता है. सस्पेन्शन ड्यूटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें सामने के तरफ प्रिलोडेड अडजस्टेबल सेन्ट्रल शॉक अब्जॉबर फिट किया गया है. ताकि रायडर को रोड पर स्मूथ राइडिंग मिले।

SpecificationDetails
Engine ConfigurationParallel-Twin, 4-stroke, liquid-cooled, double overhead camshaft
Engine Displacement399cc (24.3 cu-in)
Horsepower47 hp
Torque28 lb-ft
Transmission6-speed
ClutchWet clutch
Bore X Stroke70.0 mm X 51.8 mm
Compression Ratio11.5:1
Final DriveChain
Beneli Tornado 400 cc

Beneli Tornado 400 CC Looks

Beneli Tornado 400 cc के लुक्स की बारे में बात करे तो Beneli Tornado 400 को स्पोर्टी लुक मिला है. इसमे टीयर ड्राप आकर के फ्यूल टैंक। डे टाइम रनिंग लाइट्स [ DRL ] के साथ एक अंडाकार LAD हेडलाइट, बड़े हैंडल बार, फ्रंट फेंडर और रिब्ड पैटर्न की सीट दी गई है. टैपर्ट टेल सेक्शन और स्लीक LED टेल लाइट जैसे फीचर भी दी गए है. इस बाइक मे एक डिजिटल इंट्रूमेंटल कंट्रोल। और 17 इंच एलुमिनियम मिक्स मेटल अलॉय वील्स के पहिये भी दी गए है.

400 CC Sports Bike Beneli Tornado के लुक्स के मामले में ये बाइक बोहोत अच्छी मानीं जाती है। स्पोर्ट लुक्स बोहोत लोगो को पसंद आता है। खास तोर पर यंग जनरेशन को ये बाइक बोहोत ज्यादा पसंद आयेगी। लुक्स और डिज़ाइन के मामले में इस बाइक का किए मुकाबला नही है।Beneli कपंनी के और भी बाइक्स है वो भी भारत में बोहोत ज्यादा पसंद करते है। वो भी लुक्स और डिज़ाइन के लिए।

https://www.rideapart.com/news/704091/benelli-tornado-400-coming-soon-europe/

Beneli Tornado 400 CC

Beneli Tornado 400 CC Performance

400 CC Sports Bike Beneli Tornado Performance के बात करे तो येर बाइक का इंजन बोहोत हे खास तरीके से डिज़ाइन किया है. DOHC, 8 – वॉल्व, पैरेलल – ट्विन इंजिन दिया गया है. जिससे इस बाइक का Performance बढ़ जाता है. और बाइक को पावर देने के लिए आपको अच्छे क्वॉलिटी के पेट्रोल का इस्तेमाल करना पड़ेगा ताकि बाइक के परफॉरमेंस काम ना हो। और आपको इंजन का भी ख्याल रखना बोहोत जरुरी है। ताकि आपको सफर में कोई तकलीफ ना हो। जैसे के आपको टाइम तो टाइम बाइक के इंजन के सर्विसिंग करना बेहद जरुरी है।. जिससे इस बाइक का Performance और इंजिन में कोई प्रॉब्लम न आये।

Beneli Tornado 400 CC Mailege

400 CC Sports Bike Beneli Tornado Mailege के बात करे तो इस बाइक का माइलेज आपको 15 से 20 KMPL के मिलेगी। क्यू की बाइक का पावर ज्यादा होने के कारण और बाइक का 400 CC होने के कारन आपको बाइक का माइलेज इतना मिल जायेगा। इस सुपर बाइक में माइलेज कोई बाद परिशानी नही है। आपको अच्छे परफॉमस के साथ पावर भी मिलता है. और स्पीड के बात करे तो ये बाइक 200 के स्पीड से भागती है।इस बाइक को आप लॉन्ग ड्राइव के लिए ले जा सकते है ताकि आपको बाइक के फूल पावर का मज़ा ले सके

Beneli Tornado 400 CC Fetures

400 CC Sports Bike Beneli Tornado फीचर के बात करे तो राइडर की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए बेनली ने इस न्यू बाइक में सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम किया है. इसके दोनों टायर में डुयल चैनल के स्थ डिस्क ब्रेक के सुरक्षा दी गई है. आगे में 2 डिस्क ब्रेक और पीछे में 1 डिस्क ब्रेक दिए गए है जो स्पीड को टाइम पे कंट्रोल करते है. और रोड पर हैंडल करना आसान होता है. सस्पेन्शन ड्यूटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें सामने के तरफ प्रिलोडेड अडजस्टेबल सेन्ट्रल शॉक अब्जॉबर फिट किया गया है.

Beneli Tornado 400 CC

Beneli Tornado 400 CC Engine

400 CC Sports Bike Beneli Tornado भारत में Beneli Tornado 400 में 399 का लिक्विड कूल वाला DOHC, 8 – वॉल्व, पैरेललट्विन इंजिन दिया गया है. 8,500 rpm पर 46.6hp की अधिकतम पावर और 6.500rpm पर 37m का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन को स्मूथ और सरल बनाने के लिए इस इंजन को स्लीपर क्लच के साथ 6 – स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह बाइक 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है.

Beneli Tornado 400 cc Price In India

400 CC Sports Bike Beneli Tornado की कीमत के बात करे तो उपलब्ध जानकरी के हिसाब से ये लॉन्च के समय ही दी जायेगी | इस बाइक की कीमत के बात करे तो ये बाइक 3 – 4 लाख के आस पास रहे गी | भारत में चलने के हिसाब से बाइक को बनाया है. इस बाइक को भारत में आने के बाद 400 cc सेगमेंट bike में कॉम्पिटेशन बढ़ जायेगी इस प्राइस पर ग्राहक को तेज़ रफ़्तार बाइक मिल सकती है.

अगर आपको को कोई सुपर बाइक खरीदना है तो आप इस बाइक के लिए जा सकते है।ये बाइक आपको बोहोत पसंद आएगी Beneli Tornado 400 cc बारे में आपको पूरी जानकारी मिली होगी इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ शेयर जरूर करे ताकि उनको भी इस बाइक के बारे में पता चले।

Exit mobile version