6000 रूपये सस्था हुवा OnePlus Nord CE 3 : अगर आप OnePlus यूज़र है। तो ये खबर आपके लिए है. OnePlus कंपनी का सबसे शानदार फ़ोन जो अगस्त 2024 लॉन्च हुवा था OnePlus Nord CE 3 पर भरी डिस्काउंट मिल रहा है.
OnePlus Nord CE 4 अभी कुछ दिनों पाहिले लॉन्च हुवा इस फ़ोन के सफल होने के बाद। कंपनी ने पुराना फ़ोन Nord CE 3 के कीमत पर कटौती की है. जिसके कारण इस फ़ोन पर अच्छा 6000/- रूपये तक डिस्काउंट मिल रहा है. इस आर्टिकल में हम OnePlus का Nord CE 3 5G फिओने के बारे में चर्चा करेंगे और जानकारी साजा करेंगे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
OnePlus Nord CE 3 OFFER OR PRICE
OnePlus Nord CE 3 OFFER OR PRICE की बात करे तो ये फ़ोन E – कॉमर्स कंपनी AMAZON पर डिस्काउंट में मिल रहा है. Nord CE 3 के पाहिले कीमत 26999/- रूपये थी लेकिन Nord CE 4 लॉन्च होने के बात इस फ़ोन की कीमत पर असर हुवा है.
Nord CE 3 इस फ़ोन की कीमत आपको 22999/- रूपये में मिल रहा है. जिसके कारन आपको 4000/- रूपये डिस्काउंट मिल रहा है, और ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको तुरंत और 2000/- रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है. मतलब आपको कुल मिलाके 6000/- रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
मतलब आपको OnePlus Nord CE 3 ये फ़ोन 20999/- में मिल रहा है। अगर आपको कोई फ़ोन खरीदना है. तो ये आपके लिए अच्छा ऑफर है.
यह भी पढ़े = 2599 रूपये में LAVA ProWatch ZN : 7 दिन बैटरी बैकअप के साथ IP68 जानिए और भी फीचर।
यह भी पढ़े = Samsung दे रहा है One Time Free Screen Replacement : यूज़र्स के लिए खुश खबर जानिए कोनसे मॉडल के लिए।
OnePlus Nord CE 3 Specification
Nord CE 3 Specification की बात करे तो Android v13 – Operating System के ससथ लॉन्च हुवा Oxygen O – Custom UI पर बेस इसमें आपको इस फ़ोन के अंदर 8 GB रैम और 128 GB का स्टोरेज भीं मिलता है. साथ में आपको Qualcomm Snapdragon 782G का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है.
Nord CE 3 इस फ़ोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. 6.7 inches (17.02 cm) के 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. और फ़ोन को लम्बे समय तक चलने के लिए आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है.
Specification | Details |
---|---|
RAM | 8 GB |
Storage | 128 GB |
Processor | Qualcomm Snapdragon 782G |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP + 2 MP |
Front Camera | 16 MP |
Battery | 5000 mAh |
Display | 6.7 inches (17.02 cm) |
Refresh Rate | 120 Hz |
Operating System | Android v13 |
Custom UI | Oxygen O |
OnePlus Nord CE 3 Performance
Nord CE 3 Performance की बात करे तो इसमें आपको 8GB LPDDR4X रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 782G ( 6 nm ) का पॉवरफुल चिपसेट मिलता है. फ़ोन के CPU की बात करे तो इसमें आपको Octa-core (2.7 GHz, Single core, Kryo 670 + 2.2 GHz, Tri core, Kryo 670 + 1.9 GHz, Quad core, Kryo 670) मिलता है. और साथ में आपको Adreno 642L का Graphics मिलता है.
OnePlus Nord CE 3 Display
OnePlus Nord CE 3 Display की बात करे तो इसमें आपको 6.7 inches (17.02 cm) का Fluid AMOLED 120 Hz वाला डिस्प्ले मिलता है. और इस फ़ोन के डिस्प्ले का Resolution आपको 1080×2412 pixels (FHD+) मिलता है. Bezel-less display के साथ punch-hole display भी है. ये डिस्प्ले HDR 10+ को सपोर्ट करता है.
OnePlus Nord CE 3 Camera
OnePlus Nord CE 3 Camera की बात करे तो इस फ़ोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेट उप मिलता है। जो इस प्रकार है. 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera और 8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera और 2 MP f/2.4, Macro Camera मिलता है.
इस कैमरा में आपको IMX890, Exmor-RS CMOS Sensor मिलता है. कैमरा में आपको OIS और Phase Detection autofocus और Continuous autofocus मिलता है. कैमरा का Image Resolution आपको 8150 x 6150 Pixels मिलता है.
Shooting Modes = में आपको Continuous Shooting और High Dynamic Range mode (HDR) और Macro Mode मिलता है.
Camera Features = में आपको 20x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Filters, Touch to focus जिअसे फीचर मिलते है.
Fornt Camera = सामने के तरफ आपको 16 MP f/2.4, Wide Angle, Primary Camera का सेल्फी कैमरा मिलता है. जिससे आप 1920×1080 @ 30 fps पर और 1280×720 @ 30 fps पर Video Recording कर सकते हो
Read More = https://www.91mobiles.com/oneplus-nord-ce-3-5g-price-in-india
OnePlus Nord CE 3 Battery
Nord CE 3 Battery की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है. इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए आपको USB Type-C फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. और फ़ोन के साथ बॉक्स में आपको 80W का अडॉप्टर मिलता है. जिससे आप 61% चार्ज सिर्फ 15 minutes में कर सकते हो।