iQOO Neo 9 Pro : ( iQOO ) एक चीनी स्मार्ट फोन ब्रांड है. इस कंपनी की स्थापना 30 जनवरी 2019 को स्मार्ट फ़ोन निर्माता वीवो की सहायक कंपनी के रूप में हुई थी। iQOO कंपनी ने अभी अपना एक फ़ोन लॉन्च किया है. जिसका नाम है। iQOO Neo 9 Pro जो एड्रॉइट 14 पर बेस्ड है। इस फ़ोन के खरीद ने पर आपको 3 साल का अपडेट और 4 साल के सेक्योरिटी अपडेट मिलता है. Neo 9 Pro में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है. इस फ़ोन का मैंन कैमरा 50 मेगा पिक्सल Sony IMX920 सेंसर दिया गया है.
iQOO Neo 9 Pro Specification
iQOO Neo 9 Pro Specification के बात करे तो इस फ़ोन में आपको 3 वेरियंट आते है। एड्रॉइट 14 लॉन्च हुवा है। 8GB RAM के साथ 256GB Storege के साथ Snapdragon 8 Gen 2 लेटेस्ट चिपसेट के साथ आता है. इस फ़ोन में 5160mAh के बैटरी भी मिलती है. फ़ोन को चार्ज करने के लिए आपको 120 W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. ये फ़ोन में आपको Water & Dust Resistant मिलता है. जो IP54 Certification के साथ आता है.
Specification | Details |
---|---|
Ram | 8GB, 12GB |
Proseser | Snapdragon 8 Gen 2 |
Storage | 128GB, 256GB |
Water & Dust Resistant | IP54 Certification |
Deul SIM | Yes |
Dimensions (mm) | 163.53 x 75.68 x 8.34 |
Weight (g) | 190.00 |
Battery capacity (mAh) | 5160 |
Removable battery | No |
Fast charging | Proprietary |
Wireless charging | No |
Colours | Conqueror Black, Fiery Red |
यह भी पढ़े = 108 MP कैमरा के साथ लॉन्च हुवा Honer X9b 5G : जानिए लॉन्च डेट, कीमत, और फीचर के बारे में।
यह भी पढ़े = 64MP कैमरा के साथ OnePlus Nord 5 हो रहा जल्द ही लॉन्च जानिए लॉन्च डेट, और कीमत के बारे में।
iQOO Neo 9 Pro Display
iQOO Neo 9 Pro Display के बात करे तो इसमें आपको 6.78 इंच का अमोलेड डिस्प्ले मिलता है. जो 144 Hz के Refresh Rate के साथ आता है. इस डिस्प्ले में आपको 1260×2800 pixels का Resolution मिलता है। Aspect ratio 20:9 है. और Pixels per inch (PPI) आपको 452 मिलता है. iQOO Neo 9 Pro Display में आपको 3000 nits का Brightness मिलता है। Neo 9 Pro Display में आपको इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है. फ़ोन को अनलॉक करने के लिए और फेस अनलॉक भी मिलता है.
Display | Details |
---|---|
Refresh Rate | 144 Hz |
Screen size (inches) | 6.78 |
Touchscreen | Yes |
Resolution | 1260×2800 pixels |
Aspect ratio | 20:9 |
Pixels per inch (PPI) | 452 |
iQOO Neo 9 Pro, Neo Cooling
iQOO Neo 9 Pro Neo Cooling एक इस फ़ोन का अनोखा फीचर है. जो आपको पता रहना चाहिए। फ़ोन को जब यूज़ करते वक़्त जब भी फ़ोन गरम होता है। तो यर टेक्नोलॉजी अपना काम करती है. इसे 6K VC Cooling System कहते है. जो 6000 MM Square vapour cooling चेम्बरे 4 जोन कूलिंग सिस्टम के साथ आता है. इस फ़ोन पर आप हेवी गेम खेल सकते हो. और ये फ़ोन हीट नही करेगा। इस फ़ोन के अंदर के कूलिंग सिस्टम बोहोत हे खास है. जो फ़ोन को गरम नही होने देता और हैवी टास्क को आसानीसे चलता है।
iQOO Neo 9 Pro Hardware
iQOO Neo 9 Pro Hardware के बात इसमें आपको Octa-core Processor के साथ आपको Snapdragon 8 Gen 2 लेटेस्ट चिपसेट मिलता है। जो फ़ोन के परफॉरमेंस को बढ़ाता है. इस फ़ोन में आपको 8GB, 12GB रैम के साथ 256 GB का स्टोरेज भी मिलता है।
iQOO Neo 9 Pro इस डुएल सिम मिलता है।जिसे आप फ़ोन में 2 सिम का यूज़ कर सकते हो. फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 2 लेटेस्ट चिप्सी होने के कारण ये फ़ोन कभ हैंग नही मरता। और साथ में आपके पर्फोमन्स को काम नही होने देता। फ़ोन के सरे फीचर के बात करे तो इस फ़ोन के अंदर आपको सरे फ्लैगशिप वाले फीचर मिलते है।
Hardware | Details |
---|---|
Processor | Octa-core |
Processor make | Snapdragon 8 Gen 2 |
RAM | 8GB, 12GB |
Internal storage | 256GB |
Expandable storage | No |
Read More = https://www.gadgets360.com/iqoo-neo-9-pro-price-in-india-123319
iQOO Neo 9 Pro Camera
iQOO Neo 9 Pro Camera इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन में आपको 50 मेगा पिक्सल का मैंन कैमरा मिलता है. और 8 मेगा पिक्सल का दूसरा कैमरा मिलता है। 50-megapixel (f/1.88) + 8-megapixel (f/2.2) मिलता है। 50 मेगा पिक्सल का मैंन कैमरा में आपको Sony का IMX920 का सेंसर मिलता है. इस फ़ोन के आगे के तरफ आपको पंच होल डिस्प्ले के अंदर 16-megapixel (f/2.45) का Ultra Wide-Angle का कैमरा मिलता है। जो सेल्फी के लिए बोहोत अच्छा है.
Camera | Details |
---|---|
Rear camera | 50-megapixel (f/1.88) + 8-megapixel (f/2.2) |
No. of Rear Cameras | 2 |
Front camera | 16-megapixel (f/2.45) |
No. of Front Cameras | 1 |
Lens Type (Second Rear Camera) | Ultra Wide-Angle |
iQOO Neo 9 Pro Battery
Neo 9 Pro Battery की बात करे तो आपको इसमें 5160 mAh कइके बैटरी मिलते है. जो फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. बैटरी बड़ी होने के कारन इस फ़ोन के साथ आपको 120 W का पॉवरफुल चर्जर भी मिलता है. फ़ोन को आप एक बार चार्ज करने के बाद आप फ़ोन को लम्बे टाइम तक यूज़ कर सकते हो. फ़ोन में आप हैवी गेम भी खेल सकते हो। जिससे बैटरी भी आपको ज्यादा लगेगी। बैटरी भी आपको बड़ी जिसको आप हर बार से चार्ज कर सकते हो।120 W चार्जर के साथ
iQOO Neo 9 Pro Water & Dust Proof
iQOO Neo 9 Pro Water & Dust Proof के बात करे तो इस फ़ोन में आपको वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट है। IP54 सर्टिफाइड है. मतलब फ़ोन को थोड़ा पानी लगने पर ये ख़राब नही होगा। फ़ोन को आप पूरी तरह पानी में नही दाल सकते। और ज्यादा पानी में यूज़ नही कर सकते। फ़ोन के IP रेटिंग काम होने के कारन आप ज्यादा पानी में फोन को दाल नही सकते।Water & Dust Proof का रेटिंग का ज्यादा होना बोहोत जरुरी है.फिर भी फ़ोन के अंदर ज्यादा रेटिंग नही होने के कारण आपको इस बात के सावधानी रखनी होगी के फ़ोन कोजादा पानी में न डाले।
iQOO Neo 9 Pro Price in india
iQOO Neo 9 Pro Price in india के बात करे तो ये फ़ोन इंडिया में 33,999/- का आपको मिलेगा और इस प्राइस रेंज में आपको इतने सरे फीचर किसे और फ़ोन में नही मिलेंगे और वो भी Snapdragon 8 Gen 2 लेटेस्ट चीपेस्ट के साथ। फीचर के मामले में ये फ़ोन सबसे अच्छा है. क्यू की इस कीमत ज्यादा नही है. इस के फीचर के हिसाबसे।
अगर आपको कोई फ़ोन लखरीदना है. तो आप इस फ़ोन के लिए जा सकते हो। इस फ़ोन में भर भर के फीचर दिए गए है। जो इस प्राइस रेंज में आपको कहे नही मिलेंगे अगर आपको iQOO Neo 9 Pro फ़ोन के बारे में साडी जानकारी मिली होगी। तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि उनको भी इस फ़ोन के बारे में पता चले।