तूफानी Honda SP 160 : तोड़ देगा TVS Apache की अकड़, Honda दुनिया के सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है. जो हर बार न्यू बाइक लॉन्च करती है. अभी कंपनी ने अपने कस्टमर के लिए Honda SP 160 बाइक लॉन्च कर दी है. हौंडा अपने कस्टमर के कम्फर्ट का खलाय रखते हुवे बाइक डिजाइन करती है. और मजबूत बाइक बनती है.
Honda कंपनी बोहोत ही ज्यादा फेमस कंपनी है. जो कस्टमर के दिलो पर राज करती है. हर कोई Honda के बाइक का इंतजार करता रहता है. हौंडा कंपनी की बाइक हमेशा लोगोके विश्वास पर खरी उत्तरी है. इसीलिए लोगो की पहली पसंद HONDA है. आइये जानते है। बाइक के पॉवरफुल इंजन और फीचर के बारे में। इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।
यह भी पढ़े = Ola Solo सेल्फ ड्राइविंग EV स्कूटर : विडिओ आया सामने, क्या सच मे खुद चलेगी स्कूटर ?
यह भी पढ़े = Husqvarna कंपनी की Svartpilen 401 : यंगस्टर की पहली पसंद जानिए कीमत और फीचर
Honda SP 160 शानदार फीचर्स
Honda SP शानदार फीचर्स की बात करे तो ईस आपको शानदार और न्यू फीचर मिलते है. जैसे डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, सेल्फ स्टार्ट, कटऑफ बटन, LED टेल लाइट, LED हेडलैंप, अलॉय विल्स, टुबलेस टायर, साइड स्टैंड इंजन इसका मतलब जब तक आप साइड स्टैंड नही निकालते तब तक बाइक स्टार्ट नही होगी।
Honda SP 160 पॉवरफुल इंजन
Honda SP पॉवरफुल इंजन की बात करे तो इसमें आपको 162.71cc का 4 storke, SI Engine मिलता है. इस इंजन का मैक्स इंजन आउटपुट आपको 9.9 kW @ 7500 rpm मिलता है. और मैक्स टार्क आपको 14.58 N – m @ 5500 rpm मिलता है जिससे बाइक के पावर का पता चलता है. इस बाइक में आपको PGM-FI फुएल सिस्टम मिलता है.
Read More = https://www.honda2wheelersindia.com/SP-160/specifications
Honda SP 160 बाइक की कीमत
Honda SP बाइक की कीमत की बात करे तो आपके जानकारी के लिए बता दे की SP 160 की सुरवाती कीमत लगभग 1.20 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत हो सकती है. और इस बाइक के टॉप वैरियंट की कीमत 1.50 लाख रूपये हो सकती है. एक्स शोरूम
Honda SP 160 फ्रेम और सस्पेन्शन
Honda SP फ्रेम और सस्पेन्शन की बात करे तो इस बाइक में बोहोत हे. शक्तिशाली डायमंड फ्रेम मिलती है. और सस्पेन्शन की बात करे तो सामने के तरफ आपको Telescopic सस्पेन्शन मिलता है. और पीछे के तरफ आपको Monoshock सस्पेन्शन मिलता है.
अगर आपको कोई पावरफुल पर शानदार बाइक लेना है. तो आप इस बाइक लके लिए जा सकते हो। Honda SP 160 बाइक के बारे में आपको पूरी जानकारी मिली होगी इस जानकारी को आप अनपे दोस्तों और फॅमिली के साथ जरूर शेयर कीजिये ताकि उनको भी इस बाइक के बारे में पता चले।