Anokhi Subha

Daily Subha News

Apple Vision Pro
टेक्नोलॉजी

Apple Vision Pro : एक Advance दुनिया का सफर, जानिए क्या है खास।

Apple Vision Pro : Apple कंपनी ने लॉन्च किया है. Apple Vision Pro जिसको आखो के उप्पर लगाकर आप एक एडवांस दुनिया को देख सकते हो. और जान भी सकते हो। Apple Vision एक ऐसा डिवाइस है. जो आपको अलग ही दुनिया में लेकर जाता है. जो आपने कभी सोचा भी नही होगी. जिस तरह Iron Man Move में Tony Stark जैसे हवा में अपने हाथ से कण्ट्रोल करते है. वैसे हे आप इस Apple Vision में कर सकते हो। इस डिवाइस ने दुनिया को देखने का नजरिया ही बदल दिया.

Apple Vision Pro

Apple Vision Pro को आखो पर लगाकर आप जहा चाहे वह जा सकते हो। मतलब आप जहा बैठे हो वही आपको विज़न 3D में आपको देखेगा। जैसे के आपको हिमालय जाना है. तो आप हिमालय का थीम लगा सकते हो. तो आपको अहसास भी नही होगा के आप घर पर हो आपको लगेगा के आप हिमालय में हो।

Apple Vision से आप MOVE भी देख सकते हो. मतलब थेटर का मज़ा घर पर। Apple कंपनी ने इस डिवाइस को बोहोत ज्यादा एडवांस फीचर के साथ बनाया है. जो कबीले तारीफ है. Vision Pro का वेट 600 grm है. जो आपको आखो में लगाकर अहसास होगा। की ये कितना भारी है. पर आपको इसकी आदत हो जायेगी

Apple Vision Pro Inside Box

Vision Pro के बॉक्स में आपको Vision Pro का डिस्प्ले Cover, Dual Loop Band, Battery, Light Seal Cushion, Vision Pro का डिस्प्ले और लेंस साफ करने के लिए polishing Cloth और 30W का USB – C Power Adapter और USB – C Charging Cable (1.5 m)

Apple Vision Pro Inside Box

Read More = https://anokhisubha.com/finger-ring-से-होगा-contactless-payment-जानिए-क्या/

Apple Vision Pro Specification

Apple Vision Pro Display

Vision Pro के डिस्प्ले के बात करे तो अंदर आपको गॉगल जैसे 2 लेंस देखने को मिलेंगे जो आपको Vision Pro पहनने के बाद 3D में स्क्रीन देखने को मिलेगी। जो 23 million pixels Resolution है. Micro‑OLED डिस्प्ले के साथ 7.5‑micron Pixel Pitch देखने को मिलती है.

Colour Gamut 92% DCI‑P3 है. जो DISPLAY Supported Refresh Rates 90Hz, 96Hz, 100Hz मिलता है. आप हवा में कुछ देख रहे हो। जिसको आप अपने उंगली से हवे में एप्प को ओपन कर सकते हो. क्लोज कर सकते हो. विडिओ देख सकते हो।
Vision Pro को सेटअप करने पर आपके फेस का पूरा डाटा और आपके आखो का डाटा कलेक्ट करके आपको Vision Pro के इंट्रक्शन पुरे फॉलो करना पड़ता है. उसके के बाद ही आप Vision Pro का इस्तमाल कर सकते हो।

Display SpecificationsDetails
Resolution23 million pixels
Display System3D
Display TypeMicro‑OLED
Pixel Pitch7.5‑micron
Color Gamut92% DCI‑P3
Supported Refresh Rates90Hz, 96Hz, 100Hz
Video Playback SupportSupports playback multiples of 24fps and 30fps for judder‑free video

Read More = https://hindi.gadgets360.com/wearable/apple-vision-pro-price-3499-dollars-launched-with-eyesight-eye-and-voice-controls-mixed-reality-headset-news-4097310

Apple Vision Pro Chips

Vision Pro में आपको CPU – 8‑core with 4 performance cores and 4 efficiency cores देखने को मिलता है. और GPU – 10‑core देखने को मिलता है. Vision Pro के Neural Engine के बात करे तो इसमें 16‑core है. और Unified Memory 16GB तक है. और Vision Pro को एडवांस बनाए के लिए इसमें और एक चिप है जो एप्पल के लेटेस्ट Apple R1 Chip है. इस चिप के Latency के बात करे तो 12‑millisecond photon‑to‑photon latency देखने को मिलती है.

ChipsetDetails
Apple M2 Chip
CPU8‑core with 4 performance cores and 4 efficiency cores
GPU10‑core
Neural Engine16‑core
Unified Memory16GB
Apple R1 Chip
Latency12‑millisecond photon‑to‑photon latency
Memory Bandwidth256GB/s

Apple Vision Pro Camera

Vision Pro के केमेरा के बात करे तो ये Stereoscopic 3D main camera system के साथ आता है. Spatial photo and video capture भी करता है।
इसका Aperture – ƒ/2.00 है, Focal Length के बात करे तो ये 18 mm है। Resolution इसका 6.5 stereo megapixels है।

Camera SpecificationsDetails
TypeStereoscopic 3D main camera system
Capture FeaturesSpatial photo and video capture
Apertureƒ/2.00
Focal Length18 mm
Resolution6.5 stereo megapixels

Apple Vision Pro Sensors

Apple Vision Pro Sensors की बात करे तो आपको इसमें बोहोत सारे Sensors देखने को मिलेंगे। जो इस तरहा है। High‑Resolution Main Cameras 2 मिलते है। World‑Facing Tracking Cameras 6 मिलते है। Eye‑Tracking Cameras 4 मिलते है. TrueDepth Camera भी इसमें मिलता है।

LiDAR Scanner ये भी बोहोत खास जो ऑब्जेक्ट को स्क्रैन करती है। और हमें ऑब्जेक्ट के शेप, पोजीशन और डिस्टेंस मेजर करके बताती है. Inertial Measurement Units (IMUs) 4 मिलते है।

Flicker Sensor जो एक इमेज और विडिओ को शयेरिंग वेबसाइट और नेटवर्किंग सेवा है. Ambient Light Sensor स्क्रीन के लाइट को अपने आप कम ज्यादा करने वाला Sensor है।

SensorsDetails
High‑Resolution Main CamerasTwo
World‑Facing Tracking CamerasSix
Eye‑Tracking CamerasFour
TrueDepth CameraYes
LiDAR ScannerYes
Inertial Measurement Units (IMUs)Four
Flicker SensorYes
Ambient Light SensorYes

Apple Vision Pro Audio Technology

Vision Pro Audio Technology के बात करे तो ऐसी Audio Technology अपने कही नही मिलेगी जो आपको रीयल विज़न का अहसास दिलाता है. जो के निचे दिए गए टेबल में है.

Audio Playback भी जबरदस्त है. जो AAC, MP3, Apple Lossless, FLAC, Dolby Digital, Dolby Digital Plus, and Dolby Atmos इन सब फॉर्मेट को सपोर्ट करते है.

Audio TechnologyDetails
Spatial AudioSpatial Audio with dynamic head tracking
Personalized AudioPersonalized Spatial Audio and audio ray tracing
Microphone ArraySix‑mic array with directional beamforming
AirPods Pro ConnectionSupports H2‑to‑H2 ultra‑low‑latency connection to AirPods Pro (2nd generation) with MagSafe Charging Case (USB‑C)
Audio PlaybackDetails
Supported FormatsAAC, MP3, Apple Lossless, FLAC, Dolby Digital, Dolby Digital Plus, and Dolby Atmos

Apple Vision Pro Battery

Vision Pro Battery के बैटरी के बात करे तो ये 2 घंटे तक चलती है. और आप विडिओ देखते हो तो आप 2 घंटे तक बैटरी चलेगी। इसे आप चर्जिंग पर लगाकर भी इस का इस्तेमाल कर सकते हो।

Apple Vision Pro Accessibility

Apple Vision Pro Accessibility निचे दिए गए टेबल में है.

Accessibility FeaturesDetails
VoiceOverYes
ZoomYes
Color FiltersYes
Hearing Device SupportYes
Closed CaptioningYes
Voice ControlYes
Switch ControlYes
Dwell ControlYes
Pointer ControlYes
Made for iPhone Hearing AidsSupport for Made for iPhone bi‑directional hearing aids
Switch ControllersSupport for Made for iPhone switch controllers

Apple Vision Pro Price In India

Vision Pro के कीमत की बात करे तो। अमरीका में $ 3500 डॉलर है। और भारत में कीमत मागभग 2 लाख 80 हजार रूपये बताई है.

Vision Pro के बारे में आपको पूरी जानकारी मिले होगी। ये दोस्तों और फॅमिली के साथ शेयर जरूर करे। ताकि उनको भी Vision Pro के बारे में पता चले.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्ते, मेरा नाम पंकज पराते है. मे महाराष्ट्रा [ नागपुर ] का रहने वाला हु. मैंने 2023 से ब्लॉगिंग के सुरवात की है. मेरी पहली वेबसाइट Anokhisubha.com एक News वेबसाइट है. मुझे लिखने का बोहोत शौक है. मुझे गाड़ियों और मोबाइल के बारे में लिखना बोहोत पसंद है. में 6 महीने से Anokhisubha.com इस वेबसाइट की सहायता से में आप तक हर खबर को सरल तरीकेसे पहुंचाने का दिन रात प्रयास करता हु | धन्यावाद