Maruti Suzuki कारे हो गई महंगी : देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुती सुजुकी ने 2024 नए साल के सुरवात के साथ ही ग्राहकों को एक तगड़ा झटका दे दिया है. कंपनी ने अपने कारो के कीमतों में इजाफा किया है. मारुती सुजुकी कपंनी ने घोषणा की है कि , करो की कीमत में तक़रीबन 0.45 % तक इजाफा किया गया है.
16 जनवरी से लागु कर दी गई है. कंपनी द्वारा बड़ाई गए कीमते अलग अलग मॉडल और वेरियंट के आधार पर भिन्न है. हलाकि ये इज़ाफ़ा थोड़ा कम है. पर इसका असर गाड़ियों के एक्स शोरूम प्राइस पर पड़ेगा. Maruti Suzuki कारे हो गई महंगी भारत में बोहोत ज्यादा लोकप्रिय है। जो अपने ग्राहक के हिसाब से कार डिज़ाइन करती है। और हर एक कार को एक नए फीचर के साथ लॉन्च करती है
Maruti Suzuki एक बड़ी कार निर्माता कंपनी है. हलाकि कंपनी ने पिछले साल 2023 नवम्बर में ही ऐलान कर दिया था की 2024 में कीमतों में इजाफा किया जायेगा। मारुती सुजुकी जो बजट गाड़िया भी बनती है. जैसे 7 Seater Car ECCO, जो सभी प्रकार के गाहक खरीद सके. मारुती सुजुकी कंपनी की सबसे ज्यादा कारे भारतीय रोड पर चलाई जाती है.
क्यू Maruti Suzuki कारे हो गई महंगी
Maruti Suzuk के गाड़ियों के बिक्री की बात करे तो बीते दिसंबर महीने में मारुती सुजुकी ने घरेलु बाजार में कुल 1,04,778 यूनिट्स के बिक्री की थी. जो के दिसम्बर – 22 की तुलना में 6.45 % कम थी. पिछले साल दिसंबर में कहा था की बढ़ते लागत के प्रभाव को काम करने के लिए अपने गाड़ियों के कीमतों में इजाफा करेगी | इसके साथ ही अपैल 2023 से लागु होने वाले सख्त उत्सर्जन मानकों के अनुरूप मॉडल बनाने के कारन भी कीमते बड़ी है. इसलिए Maruti Suzuki कारे हो गई महंगी
यह भी पढ़े = Hyundai i20 Sports O Variant : Advance फीचर के साथ Sunroof भी होगी |
यह भी पढ़े = Most Expensive Rolls Royce Boat Tail Price In India : जाने क्या है इसकी किमत, और क्यू है इतनी महंगी |
Maruti Susuki लागत बढ़ने का दबाव
BSE फाईलिंग में कंपनी ने आगे कहा की वो लगत कम करने और व्रुद्धि की भरपाई करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश करेगी हलाकि कुछ मामलो में मेहंगाई को बाजार में भी शिफ्ट करना पड़ता है. मारुती सुजुकी देश में कारो की सबसे ज्यादा बिक्री करती है. भारत में इसके Wagon R, baleno, Alto,मारुती 800 कारे बोहोत ज्यादा पसंद करते है.
Maruti Susuki एक बड़ी कार नर्मता कम्पनी है जो बजट कई बह बनती है। और प्रीमियम कार बह बनती है। भारत में Maruti Susuki का कार मार्के में दबदबा है. Maruti Susuki एक ऐसा नाम है. जो कार मार्किट पर बोहोत सालो से छाया हुवा है. क्यू की Maruti Susuki कार कम्पनी होने ग्राहको के लिए बेस्ट कार बनती है. ताकि गाहक को कोई तक्लिफ ना हो.
Maruti Suzuki कारे हो गई महंगी Maruti Suzuki एक बड़ा ब्रांड हैं. जिसके जार साल अच्छी कार सेल होती है और लोग इस कार कम्पनी को भी बोहोत पसद करते है। क्यू की इस कम्पनी ने ग्राहको में अपना एक भरोसा जीता है. इसीलिए लोग Maruti Suzuki के कार खरीदते है. Maruti Suzuki की कर बोहोत अच्छी और बजट में होती है और इसके माइलेज भी बोहोत सही होती है. जीसके कारन सामन्य लोग भी इस कार को ले सकते है. Maruti Suzuki हर एक कार कड़ी सैफ्टी और परफेक्शन के साथ डिज़ाइन होती है.
Maruti Susuki की 2024 कार लिस्ट
Maruti Suzuki कारे हो गई महंगी मारुती सुजुकी कंपनी ने 2024 के कार लिस्ट जारी की है. जो इस प्रकार है.https://www.carandbike.com/hindi/maruti-suzuki-cars
Car Model | Ex-Showroom Price Range (₹ Lakh) |
---|---|
Maruti Suzuki Alto 800 | 3.54 – 5.13 |
Maruti Suzuki Eeco | 5.22 – 8.25 |
Maruti Suzuki Ertiga | 8.35 – 12.93 |
Maruti Suzuki Alto K10 | 3.99 – 5.95 |
Maruti Suzuki Wagon R | 5.53 – 7.31 |
Maruti Suzuki New Swift | 6.00 – 8.84 |
Maruti Suzuki Fronx | 7.47 – 13.13 |
Maruti Suzuki S-Presso | 4.25 – 6.10 |
Maruti Suzuki Invicto | 24.82 – 28.45 |
Maruti Suzuki XL6 | 11.41 – 14.51 |
Maruti Suzuki Ignis | 5.82 – 8.14 |
Maruti Suzuki Jimny | 10.74 – 15.05 |
Maruti Suzuki Ciaz | 9.30 – 12.35 |
Maruti Suzuki Celerio | 5.35 – 7.13 |
Maruti Suzuki Baleno | 6.61 – 9.88 |
Maruti Suzuki Dzire | 6.44 – 9.31 |
Maruti Suzuki Grand Vitara | 10.7 – 19.79 |
Maruti Suzuki Brezza | 8.29 – 13.98 |
Maruti Suzuki
Maruti Suzuki एक बड़ा नाम होने के कारण बोहोत सारे लोग मारुती की कार खरीदते है। घरेलु ग्राहक भी इस कार को बोहोत ज्यादा पसंद करते है. घरेलु गाहक के बात करे तो अपने निजी काम के लिए ये लोग ज्यादा इस्तमाल करते है. जैसे के कहे आस पास जाना हो। मारुती सुजुकी के कार भारत में होहोत ज्यादा लोकप्रिय होने के कारण। इस कार के बिक्री हर साल बड़ी है।
Maruti Suzuki कारे हो गई महंगी होने के कारण इस बात पर कोई असर होना नही चाहिए। क्यू की कार का बजट फैंडली होना इस बात का कोई असर नही हो की कारो के प्राइस में इजाफा हुवा है.Maruti Suzuki अपने ग्राहक के कंफर्ट के लिए कार बनती है। और इस बात का धन रखती के ग्राहक को क्या चाहिये और कस्टमर का पूरा भरोसा कंपनी के उप्पर होता है. के पैसे खर्च करके हमें अच्छी चीज मिल रही है.
Maruti Suzuki की कार बोहोत अच्छी होने के कारन आपको किसे बात का कोई असर नही पड़ता की के कीमत ओर कार आपको मिल रही है. हर की इस कार के फीचर का दीवाना है. और इस कम्पनी के कार हर बार एक नया रिकॉर्ड बनती है. और ग्राहक को खुश रखती है.
Maruti Suzuki कारे हो गई महंगी
Maruti Suzuki कारे हो गई महंगी इसीलिए कुछ ग्राहक को कार खरीदने के बजट में फर्क पड सकता है. लेकिन कपंनी के बजट कारे ज्यादा होने के कारण ग्राहक निराश नही होंगे। अगर आपको भी कोई कार खरीदना है. तो आप Maruti Suzuki के कार खरीद सकते है। क्यू की ये कार बोहोत अच्छी और सस्ती होती है.
Maruti Suzuki कारे हो गई महंगी इस विषय पर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी इस Maruti Suzuki कारे हो गई महंगी इसके बारे में पता चले।