Anokhi Subha

Daily Subha News

MG Comet EV
ऑटोमोबाइल

MG Comet EV 1 लाख से हुई सस्ती : जानिए रेंज, फीचर, और कीमत।

MG Comet EV 1 लाख से हुई सस्ती : MG Comet EV ये है Morris Garages कंपनी के सबसे सस्ती EV इलेक्टिक कार जो अपने खास अंदाज में भारत में लोकप्रिय है. Morris Garages कंपनी ने इसके दाम में कटौती करते हुए 1 लाख रूपये कम की है।

MG Comet EV कंपनी ने इस छोटे सेगमेंट वाली कार बोहोत क्यूट होने के कारन ये लोगो में फेमस है. जब सारी कार कंपनी अपने कारो की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है. वही Morris Garages कंपनी ने इस कार पर सिदा 1 लाख रूपये कम करदिया है. MG Comet EV के बारे में और भी जानकारी इस लेख में दी गई है. कृपया इस लेख को अंत तक पढ़े.

MG Comet EV

MG Comet EV 1 लाख से हुई सस्ती।

MG Comet EV Specification

MG Comet EV के स्पेसिफिकेशन के बारे बात करे तो इस Comet EV में 4 लोगो के लिए छोटी सी कार है. जो Permanent Magnet Synchronous Motor के साथ 40.14 bhp की मोटर आती है. जो बोहोत ज्यादा पॉवरफुल है।

MG Comet EV का पावर 41.42 bhp का मैक्सिमम पावर और 110 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। Comet EV में 17.3 kWh के बैटरी है. चार्ज करने के लिए आपको Charging Port मिलता है. जो AC TYPE 2 जिससे आप बैटरी को चार्ज कर सकते है. बैटरी को चार्ज करे के लिए आपको 7 घंटे का समय लगता है।

MG Comet EV की बैटरी 17.3 kWh जोबोहोत पावर फुल होने के कारण इस को एक बार चार्ज करने के बाद ये कार आपको 203 km के रेंज देती है। इस कार में आपको Transmission Type Automatic मिलता है. जो 1-Speed Gear Box मिलता है। कार के स्पीड को कोंट्रोइल करने के लिए आपको Regenerative Braking सिस्टम मिलता है।

Electric Vehicle SpecificationsDetails
Battery Capacity17.3 kWh
Motor Power40.14 bhp
Motor TypePermanent Magnet Synchronous Motor
Max Power41.42 bhp
Max Torque110 Nm
Range230 km
Charging Time (A.C)7 Hours
Regenerative BrakingYes
Charging PortAC TYPE 2
Transmission TypeAutomatic
Gear Box1-Speed

यह भी पढ़े = 2 in 1 Hero Surge s32 EV Scooter : 2 वीलर से 3 वीलर बन जाती है. Hyibred स्कूटर |

यह भी पढ़े = Top 2 Upcoming Scooters In India 2024 Under 1 lakh

MG Comet EV Breaking System

MG Comet EV Breaking System करे तो इस कार में कार के स्पीड को क्रंट्रोल करने के लिए कंपनी ने इसमें Regenerative Braking System दिया है। जो बोहोत खास है। Regenerative Braking System क्या है। इसके बारे जानते है.

Regenerative Braking System स्पीड को कम करने का साधन है. जिसके जरिये कार की स्पीड कम होती है। लेकिन इस कार्य में कार के गति ऊर्जा को ऊष्मा के रूप में नष्ट करने के बजाये उस ऊर्जा को कही जमा करके उसको फिरसे काम में लाते है।

MG Comet EV Range

MG Comet EV range : के कार में 17.3 kWh बैटरी है जो बोहोत पावर फुल है. जो 4 लोगो का वेट को भी लेके चलती है। इस MG Comet EV की बैटरी को एक बार चार्ज करके आप 203 km तक चलते है. 17.3 kWh की बैटरी को चार्ज करने में भी टाइम लगता है जो 7 घंटे में होती है.एक बार चार्ज करके आप लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हो।

MG Comet EV Futures

कॉमेट EV में फीचर की बात करे तो कंपनी इसमें बोहोत सरे फीचर दिए है. लेदर कवर्ड शेयरिंग विल 10.25 इंच की 2 स्क्रीन दी गए है एक स्क्रीन एंटरटेंटमैंट सिस्टम दिया गया है। और दूसरी स्क्रीन में कार के रेंज, बैटरी स्टेटस, ड्राईव मोड़, किलोमीटर सिस्टम के जानकारी स्पीड की जानकारी दी जाति है।

MG Comet EV
MG Comet EV

आप जब भी कार का गेट खोलते हो या फिर सीट बेल्ट नही लगाई जाती। रत के समय लाइट हाई बीम पर है. ये सब जानकारी आपको इन्ट्रूमेंट क्लस्टर में मिलती है. इस कार में आपको स्पीकर्स भी बहोत अच्छे मिलते है. जिसका करंटोरल आपको स्टेरिंग पर मिलते है. जो इस खास बनती है. कार के अंदर आपको फीचर की कमी नही मिलेगी।

Read More = https://hindi.gadgets360.com/electric-vehicle/mg-comet-ev-gamer-edition-price-rs-64999-with-gaming-insipred-design-interiors-touches-launched-in-india-range-230-km-features-details-news-4266704

MG Comet EV Price

Comet EV price कंपनी ने इस कर को 7.98 लाख में लॉन्च किया था। पर अब ये कार 1 लाख रूपये डिस्काउंट में मिल रही है। कंपनी ने अभी इस कार के प्राइस पर कटौती किया है.
अभी कार के प्राइस 6.99 लाख है। जो इसको सबसे सस्ती कार बनती है जो के EV में है.

MG Comet EV Design

इस कार के डिजाइन की बात करे तो ये पहली नजर में ये कार बोहोत छोटी सी देखिये दिति है. लेकिन एहि इसकी खासियत है. ट्रैफिक में चलने में बोहोत आसान हो जाता है. इसके साइज के वजेसे। ऐसे देखकर कुछ लोगो को टाटा नैनो जैसे लगती है. इस कार के 4 लोगो के लिए जगा होना एहि इस कार के खासियत है और ये EV में आती है

MG Comet EV Interior

MG Comet EV Interior की बात करे तो इस कार के रे तो इसमें 4 लोगो के सीट है. जो के लेदर से बनाये हुए है. और बोहोत ज्यादा कम्फर्टेबल है. इस में आपको डैश बोर्ड पर आपको एक स्क्रीन और स्टेरिंग वील है. इस स्टेरिंग वील पर भी लेदर का कवर देखने को मिलता है। अंदर से कार बोहोत हे स्टाइलिस्ट है. और 4 लोगो के लिए कम्फॉर्टेबल है.

MG Comet EV

MG Comet EV कार के पीछे आप 3 लोग भी बिठा सकते हो। इस कार के पावर बोहोत ज्यादा होने के कारण ये 4 लोगो को 200 km तक लेकर जा सकते है. इस गाड़ी का फायदा ऐसा है की शहर में आप गाड़ी को ज्यादा आसानी से चला सकते हो और आपको पार्किंग करने में भी आसानी होगी।

अगर आपको कोई कार खरीदना है। वो भी छोटे सेगमेंट में तो आप इस कार के लिए जा सकते है। या कार पर आपको भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है।अगर आपको Comet EV कार के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी ये जानकारी आपको अछी लगे तो इस जानकारी को आप अपने दोस्त और फैमिली के साथ शेयर कीजिये ताकि उनको भी इस कार के डिस्काउंट के बारे में पता चले।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्ते, मेरा नाम पंकज पराते है. मे महाराष्ट्रा [ नागपुर ] का रहने वाला हु. मैंने 2023 से ब्लॉगिंग के सुरवात की है. मेरी पहली वेबसाइट Anokhisubha.com एक News वेबसाइट है. मुझे लिखने का बोहोत शौक है. मुझे गाड़ियों और मोबाइल के बारे में लिखना बोहोत पसंद है. में 6 महीने से Anokhisubha.com इस वेबसाइट की सहायता से में आप तक हर खबर को सरल तरीकेसे पहुंचाने का दिन रात प्रयास करता हु | धन्यावाद