Anokhi Subha

Daily Subha News

Moto G24 Power
टेक्नोलॉजी

Moto G 24 Power : 352 रूपये प्रति महा से मोबाईल आपका, जानिए क्या है ऑफर |

Moto G 24 Power : Motorola कंपनी ने 9000/- से भी काम में नया मोबाइल लॉन्च किया है. Moto G 24 नाम है. जिसमे 6.6 इंच डिस्प्ले मिलता है. और साथ में 6000 mAh बैट्री भी मिलती है. मीडिया टेक होलियो जी 58 चिपसेट और 50 MP मेघापिक्ससल डुल केमेरा सेटअप भी मिलता है. इस बजट फ़ोन के फीचर आपको हैरान कर देंगे क्यू की इस फ़ोन के प्राइस के हिसाबसे इस फ़ोन में बोहोत सरे फीचर दिए गए है. Moto G 24 Power के फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी और फीचर इस लेख में लिखा गया है। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Moto G 24 Power

Moto G 24 ये बजट फ़ोन के दो वेरिएंट में आता है। 4 GB RAM और 128 GB Storege की कीमत 8,999/- रुपये है. और 8 GB RAM और 128 GB Storage के कीमत 9,999/– रूपये है. Moto G 24 Power ये फ़ोन 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे से IST ( Indian Standard Time ) से फ्लिफ्कार्ट से आप खरीद सकते है. इस फ़ोन पर कुछ बैंक के ऑफर भी है. जो आपको 5 % कॅश बैक भी मिलेगा। इस मोबाइल पर आपको 352 रूपये प्रति महा से मोबाइल आपको मिलेगा. इस सेगमेंट में मोटोरोला का और एक मोबाइल Moto G 34 5G आता है.

Moto G 24 Power फ़ोन को आप किसे भी फाइनैन्स कंपनी के तरफसे आप इस फ़ोन को प्रति माहा 352 रूपये में ले सकते हो। इस फ़ोन को आप ऑनलाइन या फिर मोबाइल स्टोर से भी ले सकते है।

Read More = https://anokhisubha.com/2024-में-लॉन्च-होगा-180-mp-वाला-फ़ोन/

Read More = https://www.gadgets360.com/motorola-g24-power-price-in-india-123878

Moto G 24 Power Specification

Moto G 24 Power Specification : Motorola कंपनी का G24 Power ये सबसे कम प्राइस वाला फ़ोन 8,999/-मोटारोला कंपनी ने लॉन्च किया है. 6000 mAh बैटरी के साथ ये लॉन्ग टाइम चलेगा। और 50 MP केमेरा भी इतने कम प्राइस सेगमेंट में ये पहिला ही मोबाइल है। इस मोबाइल में वाटर रजिस्टन्स IP52 के साथ आता है. मोबाइल में सारे फीचर एक प्रीमियम मोबाइल के है. जो इस मोबाइल को खास बनाते है. Moto G 24 Power Specification के बारे में निचे टेबल में दिया गया है।

SpecificationDeteils
BrandMotorola
ModelG24 Power
Price in India₹8,999
Release date30th January 2024
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)163.49 x 74.53 x 8.99
Weight (g)197.00
IP ratingIP52
Battery capacity6000 mAh
Removable batteryNo
ColoursGlacier Blue, Ink Blue

Moto G 24 Power Display

Moto G 24 Power Display : Motorola के G24 Power मोबाइल में Punch Hole डिस्प्ले मिलता है. और इसके साथ आपको 90 Hz का Refresh Rate मिलता है. जो आपको मोबाइल के स्क्रीन को स्मूथ टच मिलता है। इस मोबाइल में HD+ डिस्प्ले मिलता है. मोबाइल का डिस्प्ले Screen size (inches) 6.56 मिलता है।

इस फ़ोन के डिस्प्ले में भी आपको फ्लैगशिप वाले फीचर मिलते है. जैसे के पंच होल कैमरा इस फ़ोन में आपको देखने को मिलता है. फ़ोन का डिस्प्ले के ब्लेजल थोड़े बड़े है। और इस डिस्प्ले में आपको 90Hz के रेफ्रेश रेट मिलता जय जिअसे फ़ोन के डिस्प्ले को जल्दी ऑपरेट करने में और सूँथ चलने में मदत मिलते है.

Moto G 24 Power
Moto G 24 Power Display
Display InformationDeteils
Refresh Rate90 Hz
Resolution StandardHD+
Screen size (inches)6.56
TouchscreenYes

Moto G 24 Power RAM & Storage

Moto G 24 Power RAM & Storage : की बारे में बात करे तो मोबाइल में आपको MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है. 4 GB के साथ 128 GB का Storege भी मिलता है. इस मोबाइल में microSD इसमें मेमोरी एक्सपेंडेबल ऑप्शन भी है. जो 1000 GB तक बड़ा सकते है.

MediaTek Helio G85 ये प्रोसेसर बोहोत ही अच्छा माना जाता है। क्यू की इस फ़ोन के कीमत के हिसाबसे ये प्रोसेसर बोहोत फ़ास्ट है। इस प्राइस सेगमेंट में रैम और स्टोरेज बोहोत ही अच्छा है। आपको स्टोरेज ऑप्शन भी मिलता है. जो की आप 1000GB तक बड़ा सकते हो। इस बोहोत की खास बात हे, की स्टोरेज में आप अपने बोहोत सरे फोटो और विडिओ रख सकते है।और फ़ोन के माद्यम से आप मेमोरी कार्ड में सेव कर सकते है।

RAM & StorageDetails
ProcessorOcta-core
Processor makeMediaTek Helio G85
RAM4GB
Internal storage128GB
Expandable storageYes
Expandable storage typemicroSD
Expandable storage up to (GB)1000
Dedicated microSD slotYes

Moto G 24 Power Camera

Moto G 24 Power Camera : Moto G24 में डुल कैमरा सेटअप मिलता है. इस मोबाइल की खसियत इसका कैमरा है. जो 50 MP का आता है जो मैन कैमरा आता है. और 2 MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. कैमरा में एक ऑटो नाईट विजन मोड भी है. जो कम लाइट में अच्छी फोटो निकालने में काम आता है. सेल्फी के लिए स्मार्ट फ़ोन के सामने की तरफ पंच होल डिस्प्ले में 16 MP का केमेरा भी दिया गया है।

Moto G 24 Power Camera के साथ आप बोहोत अच्छे फोटो और विडिओ निकाल सकते हो। कैमरा के फोटो बोहोत क्लेयर आता है। इस कैमरा के साथ आप बोहोत अच्छे विडिओ भी निकल सकते हो। इस फ़ोन के बजट के हिसाबसे इस फ़ोन का कैमरा बोहोत ही अच्छा है।कैमरा के बाजु में आपको फ़्लैश लाइट भी मिलता है. जो आपको रात में टॉर्च का लम कर ता है। इस से आप रात में भी अच्छी फोटो निकाल सकते है.

Moto G 24 Power Camera
Camera InformationDeteils
Rear camera50-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras2
Front camera16-megapixel
No. of Front Cameras1

Moto G 24 Power Battery

Moto G24 मोबाईल को लम्बे समय तक चलाने के लिए कपनी ने 6000 mAh की बैटरी दी है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 33 V चार्जर भी दिया गया है. जो इस मोबाइल को जल्दी चार्ज करता है. Moto G 24 Power Battery भी बोहोत बड़ी है।

6000 mAh के साथ ये बैटरी मिलती है. जो आपके फ़ोन को यूज़ करने के लिए लम्बा समय मिलता है। जिसके वजेसे आप अपने मोबाईल में सरे काम कर सकते हो। एक बार चार्ज करने पर ये फ़ोन दिन भर चलता है. बैटरी बड़ी होने के कारण बैटरी को चार्ज करने में भी ज्यादा टाइम नही लागता क्यू की फ़ोन के बैटरी को चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. और बॉक्स के अंदर 33W का चार्जर भी मिलता है.

अगर आपको कोई फ़ोन लेना है. तो आप इस फ़ोन के लिए जा सकते है। Moto G 24 Power स्मार्ट फ़ोन ये बजट फ़ोन होने के कारण आप इस फ़ोन को खरीद सकते है. Moto G24 power मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. अगर आपको मेरा ये लेख पसंद आया हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और फॅमिली को शेयर जरूर करे ता की उनको भी इस मोबाइल के बारे में पता चले. सबसे कम प्राइस वाला फ़ोन को ले सके.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्ते, मेरा नाम पंकज पराते है. मे महाराष्ट्रा [ नागपुर ] का रहने वाला हु. मैंने 2023 से ब्लॉगिंग के सुरवात की है. मेरी पहली वेबसाइट Anokhisubha.com एक News वेबसाइट है. मुझे लिखने का बोहोत शौक है. मुझे गाड़ियों और मोबाइल के बारे में लिखना बोहोत पसंद है. में 6 महीने से Anokhisubha.com इस वेबसाइट की सहायता से में आप तक हर खबर को सरल तरीकेसे पहुंचाने का दिन रात प्रयास करता हु | धन्यावाद