OnePlus की छुट्टी Vivo T3x 5G : Vivo अपना और एक शारदार फ़ोन लॉन्च करने जा रहा है। जो 17 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। जिसका नाम है. Vivo T3x 5G ये बजट फ़ोन के साथ प्रीमियम फीचर भी देखने को मिलेंगे। फ़ोन में आपको लेटेस्ट और पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ रैम भी तगड़ी मिलेगी और कंपनी के तरफ से आपको फ़ोन में बड़ी बैटरी भी देखने को मिलेगी .
Vivo T3x 5G Specification
Vivo T3x 5G Specification की बात करे तो Android 14 – Operating System के साथ लॉन्च होगा इस फ़ोन में आपको 4 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज मिलता है. साथ में आपको लेटेस्ट पॉवरफुल Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर मिलता है.
Vivo T3x इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है. और सामने के तरफ आपको 8 MP का कैमरा मिलता है। फ़ोन में आपको 6.72 inches (17.07 cm) का 120 Hz – Refresh Rate वाला डिस्प्ले मिलता है. और फोर को लम्बे समय तक चलने लिए आपको 6000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है.
Specification | Details |
---|---|
RAM | 4 GB |
Storage | 128 GB Expandable up to 1 TB |
Processor | Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 |
Rear Camera | 50 MP + 2 MP |
Front Camera | 8 MP |
Battery | 6000 mAh, 44W , |
Display | 6.72 inches (17.07 cm) |
Refresh Rate | 120 Hz |
Operating System | Android 14 |
यह भी पढ़े = Vivo T3 5G : 4K विडिओ रिकॉडिंग के साथ OIS, जानिए लॉन्च डेट और कीमत।
यह भी पढ़े = Infinix Note 40 Pro 5G : Cheetah X1 Chip के साथ 108 MP कैमरा और 256 स्टोरेज, कीमत बस इतनी।
Vivo T3x 5G Performance
Vivo T3x Performance के बारे में बात करे तो इसमें आपको 4 GB रैम के साथ आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen ( 4nm ) का पॉवरफुल चिपसेट मिलता है. इस फ़ोन में आपको 8 core CPU मिलता है। और इस फ़ोन का ANTUTU Score आपको 560K + का Score मिलता है. जो की बोहोत जबरदस्त स्कोर माना जाता है. ये स्कोर इस फ़ोन के परफॉरमेंस को दिखाता है।
Vivo T3x 5G Display
Vivo T3x Display की बात करे तो इस फोन में आपको 6.72 inches (17.07 cm) का 120 Hz – Refresh Rate वाला डिस्प्ले देखने को मिलगा। ये डिस्प्ले आपको 1080×2400 px (FHD+) का Resolution देखने को मिलेगा।और Pixel Density आपको 392 ppi देखने मिलेगी।
Vivo T3x 5G Camera
Vivo T3x Camera में आपको ड्यूल कैमरा सेट उप देखने को मिलेगा। जो इस प्रकार है। 50 MP Primary Camera + 2 MP Depth Camera कैमरा मिलता है. कैमरा Digital Zoom जैसा फीचर मिलता है. और कैमरा से साथ LED Flash लाइट मिलता है. और और सामने के तरफ आपको 8 MP, Primary Camera मिलता है.
Vivo T3x 5G Battery
Vivo T3x 5G Battery की बात करे तो इसमें आपको कंपनी के तरफ से 6000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलते है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको USB – टाइप – C फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. फ़ोन के साथ आपको बॉक्स में 44 W का अडॉप्टर मिलता है. जिससे आप फ़ोन को फ़ास्ट चार्जिंग कर सकते हो।
Read More = https://www.gadgets360.com/vivo-t3x-5g-price-in-india-125296
Vivo T3x 5G Price In India
Vivo T3x Price In India की बात करे इस फ़ोन को आप E – कॉमर्स वेबसाइट में आपको ये फ़ोन 12000/- हजार से 15000/– हजार के बिच मिल जायेगा इस फ़ोन के प्राइस हर जगह अलग अलग होंगे फ़ोन को ऑनलाइन खरीदने से पाहिले कीमत को देखकर फ़ोन ख़रीदे।
अगर आपको कोई फ़ोन खरीदना है। तो आप इस फ़ोन के लिए थोड़ा रुकन पड़ेगा ये फ़ोन कुछ दिन में लॉन्च होगा। Vivo T3x 5G के बारे आपको पूरी जानकारी मिली होगी इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ जरूर शेयर कीजिये ताकि उनको भी इस फ़ोन के बारे में पता चले।