OnePlus को टककर देगा Vivo V30e : Snapdragon 6 Gen 1 और 50 MP कैमरा के साथ, जानिए लॉन्च डेट और कीमत।
OnePlus को टककर देगा Vivo V30e : Vivo अपना फिर से एक और फ़ोन लॉन्च करने जा है. Vivo V30e ये मिडरैंग फ़ोन आपको प्रीमियम फ़ोन वाली फिल्लिंग देगा क्यू की इस फ़ोन में आपको प्रीमियम फीचर मिलते है.
V30e फ़ोन का शानदार डिजाइन के साथ परफॉरमेंस भी आपको फ़ोन लेने पर मजबूर कर सकता है. इस आर्टिकल में हम इस फ़ोन के बारे में चर्चा करेंगे आइये जानते है इस फ़ोन के प्राइस, लॉन्च डेट, और स्पेसिफिकेशन के बारे में इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Vivo V30e Launch Date & Price
Vivo V30e Launch Date & Price की बात करे तो मिडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन को 2 में को लॉन्च क्या जा सकता है. साथै में आपको बता दे की इस फ़ोन की कीमत भी 30000/- रूपये के निचे हो सकती है. इस फ़ोन के सही कीमत लॉन्च के दिन हे आपको पता चलेगी
यह भी पढ़े = तूफानी Honda SP 160 : तोड़ देगा TVS Apache की अकड़, जानिए पावरफुल इंजन और फीचर।
यह भी पढ़े = लैपटॉप का किंग Alienware M16 R2 : Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुवा गेमिंग लैपटॉप।
Vivo V30e Specification
Vivo V30e Specification की बात करे Android v14 – Operating System के साथ लॉन्च हुवा Funtouch OS – Custom UI पर बेस इस फ़ोन आपको 8 GB रैम के साथ 128 GB का स्टोरेज मिलता है.
V30e फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 पॉवरफुल प्रोसेसर मिलता है. ओर ड्यूल कैमरा सेट उप मिलता है. 6.78 inches (17.22 cm) का डिस्प्ले भी मिलता है. और फ़ोन को लम्बे समय तक चलाने के लिए आपको 5500 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है.
Specification | Details |
---|---|
RAM | 8 GB |
Storage | 128 GB |
Processor | Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP |
Front Camera | 50 MP |
Battery | 5500 mAh |
Display | 6.78 inches (17.22 cm) |
Refresh Rate | 120 Hz |
Operating System | Android v14 |
Custom UI | Funtouch OS |
Vivo V30e Performance
Vivo V30e Performance की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 8 GB रैम के साथ आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 ( 4 nm ) का पॉवरफुल चिपसेट भी मिलता है.
Vivo V30e Display
Vivo V30e Display की बात करे तो इसमें आपको 6.78 inches (17.22 cm) का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. जिसमे आपको 1080×2400 px (FHD+) का Resolution मिलता है. इस डिस्प्ले में आपको Bezel-less display के साथ ये punch-hole display भी है.
इस डिस्प्ले का Refresh Rate आपको 120 Hz मिलता है. और डिस्प्ले का Screen to Body Ratio – 90.33% मिलता है. जिससे आप फुल स्क्रीन का मज़ा ले सकते हो.
Vivo V30e Camera
Vivo V30e Camera की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है. जो इस प्रकार है. 50 MP f/1.79, Wide Angle (79° field-of-view), और Primary Camera और 8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera मिलता है. इस कैमरा में आपको IMX882 सेंसर के साथ CMOS image sensor और Exmor-RS CMOS Sensor भी मिलता है.
V30e के Camera में आपको OIS भी मिलता है. जिससे आप शानदार फोटो लेना का मज़ा ले सकते है. कैमरा के साथ आपको Smart Aura Light भी मिलता है. जिसके चलते आप रत में भी क्लियर फोटो निकाल सकते हो. इस कैमरा का Image Resolution आपको 8150 x 6150 Pixels मिलता है.
फ़ोन के कैमरा में आपको Shooting Modes मिलता है. जिससे आप SuperMoon जैसे फीचर का मज़ा ले सकते हो। कैमरा की Video Recording के बात करे तो 3840×2160 fps पर 1920×1080 fps पर 1280×720 fps पर आप Video Recording कर सकते हो। Video Recording Features में आपको Dual Video Recording फीचर मिलता है.
FRONT CAMERA = सामने के तरफ आपको 50 MP f/2.45, Wide Angle, Primary Camera मिलता है. जिससे आप शानदार सेल्फी निकाल सकते है. इस कैमरा में आपको Autofocus भी मिलता है.
Read More = https://www.91mobiles.com/vivo-v30e-price-in-india
Vivo V30e Battery
Vivo V30e Battery में आपको 5500 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको USB Type-C फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. बॉक्स के साथ आपको 44W का अडॉप्टर मिलता है. जिससे आप फ़ोन को फ़ास्ट चार्जिंग कर सकते हो।