Site icon Anokhi Subha

OnePlus Watch 2 : 100 घंटे का बैटरी बैकअप OnePlus की लेटेस्ट स्मार्टवॉच जानिए फीचर और कीमत।

OnePlus Watch 2

OnePlus Watch 2 : 100 घंटे का बैटरी बैकअप OnePlus कंपनी ने अपने कस्टमर के लिए एक स्मार्टवॉच लॉन्च के है। OnePlus Watch 2 जो इसके पाहिले की वॉच OnePlus Watch 1 से बोहोत एडवांस है। कुछ दिनों पाहिले OnePlus कंपनी ने OnePlus Buds 3 को लॉन्च किया था जो बोहोत लोगो को पसंद किया।

OnePlus Watch 2


OnePlus ने इस वॉच में ड्युअल इंजिन का इस्तमाल किया है. जो के बोहोत एडवांस है। इस वॉच में आपको 2GB RAM और 32GB का STOREGE भीं मिलता है। इस वॉच को बनाने के लिए बोहोत अच्छे मटेरियल का यूज़ किया है. इस वॉच को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। और सामने का जो गिलास आपको मिलता है. वो 2.5 D CURVED ( SAPPHIRE GLASS ) का इस्तेमाल किया है.इस Glass पर स्क्रैचेस नही आएंगे और ये Glass बोहोत स्ट्रॉग भी होता है। इस वॉच में आपको प्रीमियम क्वॉलिटी की स्ट्रैप मिलते है. जो आपको पहिनने में आपको कम्फर्ट मिले।

यह भी पढ़े = OnePlus Buds 3 Best Earphone in budget : कम दाम में Special फीचर के साथ .

यह भी पढ़े = 64MP कैमरा के साथ OnePlus Nord 5 हो रहा जल्द ही लॉन्च जानिए लॉन्च डेट, और कीमत के बारे में।

OnePlus Watch 2 Specification

OnePlus Watch 2 Specification के बात करे तो इस वॉच में आपको Snapdragon W5 Gen 1 का Processor मिलता है। जो बोहोत ही फ़ास्ट है। और 2GB RAM और 32GB STOREGE मिलता है। इस वॉच के अंदर आपको Wear OS 4 + RTOS का Operating System भी मिलता है, जिससे आप इस वाच में AAP भी डाउनलोड कर सकते हो।

OnePlus Watch 2

OnePlus Watch 2 में आपको Wi-Fi का WiFi 5G/2.4G, support 802.11 a/b/g/n सपोर्ट मिलता है. और BT 5.0 and BLE, Profile support मिलता है. इस वॉच में आपको Dual Frequency L1+L5 का GPS मिलता है। और Beidou, GPS, Galileo, GLONASS, QZSS भी मिलते है।

OnePlus Watch 2 में आपको Call Performance में Bluetooth calling दोनों मोड में मिलते है। Smart Mode and Power Saver Mode ये दोनों मोड में आपको Bluetooth calling मिलते है।

SpecificationsDetails
ProcessorSnapdragon W5 Gen 1
MCUBES2700BP
Operating SystemWear OS 4 + RTOS
Memory2GB RAM + 32GB ROM
4GB EMMC FOR RTOS
Wi-FiWiFi 5G/2.4G, support 802.11 a/b/g/n
BluetoothBT 5.0 and BLE, Profile support
HFP v1.6, HSP v1.2, A2DP v1.3, AVRCP v1.6 SPP v1.1 and later versions
GPSDual Frequency L1+L5
Beidou, GPS, Galileo, GLONASS, QZSS
Call PerformanceBluetooth calling in both Smart Mode and Power Saver Mode

Read More = https://hindi.gadgets360.com/wearable/oneplus-watch-2-india-launch-date-design-confirmed-pre-booking-details-news-5099658

OnePlus Watch 2 Display

OnePlus Watch 2 Display की बात करे तो इस वॉच के डिस्प्ले में आपको 2.5 D CURVED ( SAPPHIRE GLASS ) मिलता है. इस वॉच में आपको 1.43” (3.63cm) डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले में Default Maximum Brightness 600 nits की मिलते है. जो बोहोत ज्यादा ब्राइट है. जो धुप में भी आपको वॉच की डिस्प्ले दिखती है। इस डिस्प्ले का Resolution 466 x 466 मिलती है। इस डिस्प्ले में आपको 326 का PPI (Pixels Per Inch) मिलता है. जो डिस्प्ले को और भी ज्यादा क्लियर बनता है.

OnePlus Watch 2 Display
Screen FeaturesDetails
Screen TypeAMOLED
Screen Size1.43” (3.63cm)
BrightnessDefault Maximum Brightness 600 nits
Resolution466 x 466
PPI (Pixels Per Inch)326
Cover Plate2.5D Sapphire Crystal

OnePlus Watch 2 Hardware

OnePlus Watch 2 Hardware की बात करे तो इस वॉच में आपको ड्यूल इंजिन मिलता है। जो Snapdragon W5 Gen 1 मिलता है। जो हार्ड टास्क करने के लिए है। और BES 2700 ( RT OS ) बेसिक टास्क के लिए है। OnePlus Watch 2 में आपको Wear OS 4 + RTOS मिलता है, जिससे आप इस वॉच में AAP डाउनलोड कर सकतें है. इसके साथ आपको इस वॉच में आपको 2GB की RAM और 32GB ROM मिलती।

OnePlus Watch 2 Battery Life

Watch 2 Battery Life के बात करे तो इस वॉच में आपको 500 mAh के बैटरी मिलती है। स्मार्ट मोड पर ये वॉच 100 घंटे तक चलती है। और हैवी मोड़ पर ये वॉच 48 घंटे चलती है। और अपने पावर सेविंग मोड on किया तो ये वाच 12 दिन तक चलते है। इस वॉच को अपने एक बार चार्ज करलिया तो फिर यर वॉच आपको 12 दिन तक चलते है. जो पावर सेविंग मोड पर चलती है.

OnePlus Watch 2 Battery Life

OnePlus Watch 2 Water & Dust Resistant

OnePlus Watch 2 Water & Dust Resistant के बात करे तो इस वॉच में आपको IP68 रेटिंग के साथ ये वॉच आती है. जो आप पानी में भी यूज़ कर सकते हो। इस वॉच को पहिनके आप पानी में स्वीमिंग भी कर सकते हो। पानी के अंदर वॉच को कुछ भी नही होता।

OnePlus Watch 2 Water & Dust Resistant

OnePlus Watch 2 features

OnePlus Watch 2 features तो इस वाच में आपको भर भरके फीचर मिलते है। इस वॉच में आपको ड्यूल इंजिन मिलता है. जिसमे आपको हार्ड काम करना है तो उसके लिए Snapdragon W5 Gen 1 का लेटेस्ट चिपसेट काम करता है। और आपको बेसिक काम करना जैसे की हार्ट मॉनिटर , स्टेप काउंटिंग जैसे फीचर के लिए BES 2700 ( RT OS ) अलग चिपसेट दिया है।

OnePlus Watch 2 के अंदर आपको हार्ट रेटिंग, स्टेप काउंटिंग, वॉइस कालिंग, ड्यूल फ्रिक्वैंसी ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग ये सब बेसिक वर्क के लिए और अगर आप बहार में दौड़ भाग कर रहे है. तो ये वॉच बोहोत काम की है. ये सब काम करने के लिए OnePlus ने BES 2700 ( RT OS ) चिपसेट दिया है। जो के आपको पावर सेवर मोड पर 100 घंटे तक वॉच के बैटरी चल सकते है

OnePlus Watch 2 Price In India

OnePlus Watch 2 Price In India के बात करे तो इस वॉच के कीमत OnePlus ने 24999/- रखी है। इस कीमत पर ये वॉच पर बोहोत अच्छी डील मिल रहे है। क्यू की इस वॉच के फीचर के हिसाबसे ये प्राइस ठीक है. ये वॉच बोहोत अच्छी और प्रीमियम है।

अगर आपको कोई स्मार्ट वाच लेने के सोच रहे हो तो आप इस वॉच के लिए जा सकते है, क्यू की ये वाच वैल्यू फॉर मनी है। इस लेख में आपको OnePlus Watch 2 के बारे में पूरी जानकारी मिले होगी। इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ शेयर जरूर करे ताकि उनको भी इस वाच के बारे में पता चले।

Exit mobile version