Anokhi Subha

Daily Subha News

POCO X6 Neo 5G
टेक्नोलॉजी

POCO X6 Neo 5G : 108 MP कैमरा वाला फ़ोन, प्रोफ़ेशनल कैमरा जैसा करता है काम।

POCO X6 Neo 5G : POCO एक चीनी स्मार्ट फ़ोन कंपनी है. POCO ब्रांड को पहली बार 2018 में Xiaomi के साथ एक मिड रेंज स्मार्ट फ़ोन के रूप में लॉन्च किया था। POCO ने इस बार 108 MP कैमरा के साथ लॉन्च एक जबरदस्त मिड रेंज फ़ोन लॉन्च कर रही है. POCO X6 Neo 5G इस फ़ोन में आपको सबकुछ मिलता है. जो एक प्रीमियम फ़ोन में मिलता है। इस आर्टिकल में बात करेंगे POCO X6 Neo 5G के बारे में. इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

POCO X6 Neo 5G

POCO X6 Neo 5G Specifications

POCO X6 Neo 5G Specifications की बात करे तो Android v13 के साथ लॉन्च हुवा POCO X6 Neo 5G फ़ोन। इस फ़ोन में आपको 8 GB (12 GB optional) के साथ MediaTek Dimensity 6080 का पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

POCO X6 Neo 5G की फ़ोन खास बात इस का कैमरा है. जो कंपनी ने इस बार 108 MP + 2 MP का दिया है. और सामने के तरफ आपको 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फ़ोन को लम्बे समय तक चलाने के लिए आपको इसमें 5000 mAh के बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी।

SpecificationsDetails
RAM8 GB (12 GB optional)
ProcessorMediaTek Dimensity 6080
Rear Camera108 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5000 mAh
Display6.67 inches (16.94 cm)
Operating SystemAndroid v13
WaterproofIP54, dust & splash resistant

यह भी पढ़े = Best iQOO Z9 : फ़ोन 50 MP OIS कैमरा के साथ यूनिक फीचर भी, बस इतनी है कीमत।

POCO X6 Neo 5G Display

POCO X6 Neo 5G Display की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 6.67 inches (16.94 cm) का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इस फ़ोन का डिस्प्ले Bezel-less display है. जो punch-hole display के साथ आता है. इस डिस्प्ले का Resolution आपको 2400 x 1080 pixels (FHD+) मिलता है।

POCO X6 Neo 5G Display में आपको 120 Hz का Refresh Rate देखने को मिलेगा। इस फ़ोन के डिस्प्ले में आपको 1000 nits का peak ब्राइटनेस मिलता है। इस डिस्प्ले में आपको 1 Billion Colours है। इस डिस्प्ले में आपको Corning Gorilla Glass 5 का Display Protection भी मिलता है।

POCO X6 Neo 5G
POCO X6 Neo Display
Display Details
Display TypeAMOLED
Screen Size6.67 inches (16.94 cm)
Resolution2400 x 1080 pixels (FHD+)
Aspect Ratio20:9
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate120 Hz
Display ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Display Colours1 Billion Colours

Read More = https://www.91mobiles.com/poco-x6-neo-price-in-india

POCO X6 Neo 5G Performance

POCO X6 Neo 5G Performance की बात केरे तो इस फ़ोन में आपको MediaTek Dimensity 6080 MT6833 देखने को मिलेगा। साथ में आपको 8GB की RAM भी मिलती है. फ़ोन के CPU की बात करे तो इसमें Octa core (2.4 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) मिलता है. और Mali-G57 MC2 का Graphics मिलता है।

फ़ोन में MediaTek Dimensity 6080 MT6833 पॉवरफुल चिपसेट होने से फ़ोन के परफॉरमेंस में कोई फरक नही पडता। इस फ़ोन में आप हैवी से हैवी टास्क कर सकते हो। हाई क्वालिटी गेम भी खेल सकते हो।इस फ़ोन में आपको कभी ल्याग नही मिलेगा। इस फ़ोन में आपको 4 साल का सेकुरिटी अपडेट मिलता है। और 2 साल के मेजर अपडेट भी मिलता है।

POCO X6 Neo Performance
Performance Details
ChipsetMediaTek Dimensity 6080 MT6833
CPUOcta core (2.4 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication6 nm
GraphicsMali-G57 MC2
RAM8 GB

POCO X6 Neo 5G Camera

POCO X6 Neo 5G Camera की बात करे तो इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इस मे बोहोत जबरदस्त 108 MP का कैमरा मिलता है। जो 108 MP f/1.7, Wide Angle, Primary Camera और 2 MP f/2.4, Depth Camera मिलता है। इस कैमरा का Image Resolution बोहोत हे अच्छा मिलता है. जो 11500 x 8700 Pixels आता है।

इस फ़ोन में आपको Autofocus मिलता है। और LED Flash लाइट भी मिलती है। कैमरा के सेटिंग में आपको Exposure compensation, ISO control मिलता है. Shooting Modes में आपको High Dynamic Range mode (HDR) मिलता है। जिसके न मदत से आप बोहोत जबरदस्त फोटो निकला सकते हो। और 1920×1080 @ 30 fps पर Video Recording भी कर सकते हो।

इस फ़ोन के कैमरा में आपको कुछ फीचर मिलते है। जो Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus, मिलते है। कैमरा के फोटो क्वालिटी भी बोहोत जबरदस्त आती है।

POCO X6 Neo Camera
Main Camera Details
Camera SetupDual
Resolution108 MP f/1.7, Wide Angle, Primary Camera
2 MP f/2.4, Depth Camera
AutofocusYes
FlashYes, LED Flash
Image Resolution11500 x 8700 Pixels
SettingsExposure compensation, ISO control
Shooting ModesContinuous Shooting
High Dynamic Range mode (HDR)
Camera FeaturesDigital Zoom
Auto Flash
Face detection
Touch to focus
Video Recording1920×1080 @ 30 fps

Front Camera = की बात करे तो आपको इसमें 16 MP, Primary Camera सेल्फी कैमरा मिलता है। जो 1920×1080 @ 30 fps पर Video Recording कर सकता है।

Front CameraDetails
Camera SetupSingle
Resolution16 MP, Primary Camera
Video Recording1920×1080 @ 30 fps

POCO X6 Neo 5G Battery

POCO X6 Neo 5G Battery की बात करे तो इस फ़ोन में आपको Li-Polymer 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलते है। USB Type-C चार्जिंग के साथ आपको फ़ोन को चार्ज कर सकते है।

5000 mAh बैटरी के साथ आप मोबाइल को लम्बे समय तक चलने में मदत करती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फ़ोन के साथ आपको बॉक्स में 33W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है। इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने के बात आप इस फ़ोन को दिन भर यूज़ कर सकते हो।

POCO X6 Neo Battery
Battery Details
Capacity5000 mAh
TypeLi-Polymer
RemovableNo
Quick ChargingYes, Fast, 33W
USB Type-CYes

अगर आपको कोई बेस्ट फ़ोन मिड रेंज में खरीद न है. तो आप इस फ़ोन के लिए जा सकते है। आपको POCO X6 Neo 5G फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि उनको भी इस फ़ोन के बारे में पता चले।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्ते, मेरा नाम पंकज पराते है. मे महाराष्ट्रा [ नागपुर ] का रहने वाला हु. मैंने 2023 से ब्लॉगिंग के सुरवात की है. मेरी पहली वेबसाइट Anokhisubha.com एक News वेबसाइट है. मुझे लिखने का बोहोत शौक है. मुझे गाड़ियों और मोबाइल के बारे में लिखना बोहोत पसंद है. में 6 महीने से Anokhisubha.com इस वेबसाइट की सहायता से में आप तक हर खबर को सरल तरीकेसे पहुंचाने का दिन रात प्रयास करता हु | धन्यावाद