Samsung Galaxy S23 FE : Samsung कंपनी का फैन एडिशन सीरीज के शानदार फ़ोन पर पहली बार कटौती हुए है। जिसका नाम है। Samsung Galaxy S23 FE 5G ये फ़ोन Samsung का सबसे चर्चित फ़ोन रहा है. E – कॉमर्स कंपनी के माद्यम से ये फ़ोन आपको जबरदस्त डिस्काउंट पर मिल रहा है.
अगर आपको कोई प्रीमियम फ़ोन खरीदना है. तो ये आपके लिए सही मौका है. इस फ़ोन में आपको सभी प्रीमियम फीचर के साथ Samsung की ब्रांडिंग भी मिल रही है। इस आर्टिकल में हम Galaxy S23 FE फ़ोन के बारे में चर्चा करेंगे और ऑफर के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
Samsung Galaxy S23 FE OFFER
Samsung Galaxy S23 FE OFFER की बात करे तो E – कॉमर्स वेबसाइट AMAZON पर ये फ़ोन बोहोत ही कम दाम पर मिल रहा है. इस फ़ोन के 2 स्टोरेज वैरियंट है। एक 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज है. 128GB वाला फ़ोन 59,999/- रूपये में लॉन्च किया था। और 256GB वाला फ़ोन 69,999/- रूपये में लॉन्च किया था पहली बार कंपनी ने 5,000/- रूपये तक कम किया था. अब फिर से कंपनी ने 10,000/- रूपये तक फ़ोन के कीमत पर कटौती की है.
E – कॉमर्स वेबसाइट पर ये फ़ोन अब 128GB स्टोरेज वाला फ़ोन 42,199/- रूपये में लिस्ट है. और बैंक ऑफर के साथ लेते है. तो आपको और 2,500/- रूपये तक का और भी डिस्काउंट मिलता है. मतलब आपको ये फ़ोन सिर्फ 40,000/- रूपये से भी कम में मिलता है.
Exchange Offer = अगर आपके पास कोई पुराण फ़ोन अच्छे कंडीशन में है। तो आप उस फ़ोन को एक्सचेंज करके 27550/- रूपये तक डिस्काउंट ले सकते हो. ये कीमत फ़ोन के कंडीशन और कंपनी की पॉलिसी के उप्पर डिपेंड रहेगी।
यह भी पढ़े = MacBook Air M2 : 29,910 रूपये डिस्काउंट में ख़रीदे और कार्ड पर 5000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाइए।
यह भी पढ़े = 6000 रूपये सस्था हुवा OnePlus Nord CE 3 : जानिए ऑफर और कीमत और स्पेसिफिक्शन।
Samsung Galaxy S23 FE Specification
Samsung Galaxy S23 FE Specification की बात करे तो Android v13 – Operating System के साथ लॉन्च हुवा Samsung One UI – Custom UI पर बेस इस फ़ोन में आपको 8 GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज मिलता है. और साथ में आपको Samsung Exynos 2200 का पॉवरफुल प्रोसेसर मिलता है. साथ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. और फ़ोन को लम्बे समय तक चलने के लिए 4500 mAh के बैटरी मिलती है.
Specification | Details |
---|---|
RAM | 8 GB |
Storage | 128GB |
Processor | Samsung Exynos 2200 |
Rear Camera | 50 MP + 12 MP + 8 MP |
Front Camera | 10 MP |
Battery | 4500 mAh |
Display | 6.4 inches (16.26 cm) |
Refresh Rate | 120Hz |
Operating System | Android v13 |
Custom UI | Samsung One UI |
Samsung Galaxy S23 FE Performance
Samsung Galaxy S23 FE Performance की बात करे तो इस मे आपको 8GB LPDDR5 रैम के साथ आपको Samsung Exynos 2200( 4 nm ) का पॉवरफुल चिपसेट मिलता है. फ़ोन के CPU की बात करे तो इसमें आपको Octa-core (2.8 GHz, Single core, Cortex X2 + 2.5 GHz, Tri core, Cortex A710 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510) मिलता है. और साथ में आपको Xclipse 920 का Graphics मिलता है.
Samsung Galaxy S23 FE Display
Samsung Galaxy S23 FE Display बात करे तो इसमें आपको 6.4 inches (16.26 cm) का Dynamic AMOLED 2x का 12OHz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले मिलता है. ये डिस्प्ले HDR 10+ को सपोर्ट करता है. ये डिस्प्ले Bezel-less display के साथ punch-hole display भी है. और फोन के डिस्प्ले में आपको Corning Gorilla Glass v5 का Screen Protection मिलता है.
Read More = https://www.91mobiles.com/samsung-galaxy-s23-fe-5g-price-in-india
Samsung Galaxy S23 FE Camera
Samsung Galaxy S23 FE Camera की बात करे तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. जो इस प्रकार है. 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera और 12 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera और 8 MP f/2.4, Telephoto Camera मिलता है. साथ में आपको S5KGN5, ISO-CELL सेंसर भी मिलता है.
कैमरा में आपको OIS मिलता है जिसके साथ आप शनदार फोटो निकल सकते हो। कैमरा का Image Resolution आपको 8150 x 6150 Pixels मिलता है.
Shooting Modes = में आपको Continuous Shooting और High Dynamic Range mode (HDR) मिलता है.
Camera Features = में आपको Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे फीचर मिलते है.
इस कैमरा से आप 7680×4320 @ 24 fps और 3840×2160 @ 30 fps पर Video Recording कर सकते है. और Slo-motion जैसे फीचर मिलता है.
Front Camera = सामने के तरफ आपको 10 MP f/2.4, Wide Angle, Primary Camera का सेल्फी कैमरा मिलता है. जैसे आप 3840×2160 @ 30 fps पर और 1920×1080 @ 30 fps पर Video Recording कर सकते है.
Samsung Galaxy S23 FE Battery
Samsung Galaxy S23 FE Battery में आपको 4500mAh की बैटरी मिलती है. जिसको चार्ज करने के लिए आपको USB Type-C फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. और बॉक्स के साथ आपको 25W का अडॉप्टर मिलता है. जिअसे आप फ़ास्ट चार्ज कर सकते है. और Wireless Charging का भी सपोर्ट मिलता है.