Anokhi Subha

Daily Subha News

Summer Tips
ऑटोमोबाइल

Summer Tips 2024 : गर्मी के मौसम में कैसे रखे अपने बाइक का ख्याल, क्यू है जरुरी जानिए सब कुछ।

Summer Tips : गर्मी के मौसम आ रह है. स्कूटर और बाइक सबकी जरुरत है। आज इस आर्टिक्ल में धुप में बाइक / स्कूटर का कैसे ख्याल रखना है। इस बात पैर चर्चा करेंगे। गर्मी के मौसम में बाइक / स्कूटर को कैसे मैन्टन करना है। क्यू की बाइके / स्कूटर ये हर किसी की जरुरत है। और इसके के बिना कोई काम हो नही सकता। आज हर कोई बाइक / स्कूटर पर चलता है।

Summer Tips टाइम टू टाइम करे सर्विसिंग.

टाइम टू टाइम करे सर्विसिंग करने के बात करे तो गर्मी के दिनों में गाड़ी को जितना आप चलते हो उतना ही आपको गाड़ी की सर्विसिंग करना भी जरुरी है. जिअसे के अपने 2000 KM तक गाड़ी को चलाया है. तो आपको गाड़ी के सर्विसिंग करना जरुरी है। 2000 KM से 2500 KM के बिच आपको गाड़ी के सर्विसिंग करना जरूरी है। आगे जानते है. कोनसी चीजों का ध्यान रखे।

1. एक भी सर्विस मिस न करे ( Summer Tips )

Summer Tips : गर्मी के दिनों में अपनी बाइक / स्कूटर को सर्विस रेगुलर कराए। ताकि अगर कोई छोटी मोटी समस्या हो तो आपको पाहिले पता चल जाए। और एक बात आपको याद रखना बोहोत जरुरी है। की अपने बाइक / स्कूटर के सर्विसिंग हमेशा Athorised सर्विसिंग सेण्टर से ही करना बोहोत जरुरी है। लोकल जगह से सर्विस करना बचना चाहिए।

सर्विसिंग के दौरान इंजिन ऑइल बदलना सबसे जरुरी होता है। ताकि इंजिन स्मूथ चले। और कोशिश करे की हर 2000 से 2500 किलोमीटर के बीच इंजन ऑइल चेक करा ले या जब तक इंजन ऑइल कम या कला न पड जाये। इसके अलावा बाइक के चैन सेट को चैक कराले की चैन ढीली या फिर ज्यादा आवाज कर रही हो।

2. एयर फ़िल्टर की सफाई बेहद जरुरी ( Summer Tips )

गर्मी के दिनों में आपको अपने गाड़ी में लगे एयर फ़िल्टर की सफाई करना भी बोहोत जरुरी होती है। अक्सर लोग इसे नजर अंदाज करते है. जिसके वजेसे इसका असर इंजन के परफॉरमेंस पर पड़ता है। क्यू की इंजन के अंदर साफ हवा जाना बोहोत जरुरी होता है। एयर फ़िल्टर के कारण इंजन के साफ हवा जाती है.

बहार के एयर में बोहोत खाचरा होता है। ख़राब एयर गाड़ी के अंडर जाने से इंजन पर उसका असर हो सकता है। गाड़ी के अंडर लगा हुवा एयर फ़िल्टर साफ हवा को इंजन में भेजता है। और इंजन के लाइफ बढ़ती है। और आपको गाड़ी कोई तकलीफ नही देती

3. स्पार्क प्लग को रेगुरल चेक करे

गर्मी के दिनों में इंजन के स्पार्क प्लग को रेगुरल चेक करना बोहोत जरुरी है। अक्सर लोग इंजन के सार्क प्लग पर ध्यान नही देते उसे नजरअंदाज करते है। जिसके वजह से कई बार इंजन के स्टार्ट होने में दिक्कत आने लगती है। इसलिए स्पार्क प्लग को 2000 KM से 2500 KM के बाद बदल देना चाहिए।

4. बैटरी की जांच है जरुरी

गर्मी के दिनों में बैटरी को चेक करना बोहोत जरुरी है। बाइक हो या स्कूटर समय समय पर इनकी बैटरी को भी चेक करे। इस बात पर भी ध्यान दीजिए की कही बैटरी में कही लीकेज तो नही है. अगर बैटरी में से कुछ लीक हो रहा है तो तुरत इस बैटरी को बदलना बोहोत जरुरी है। गर्मी के दिनों में बैटरी ख़राब होतो तुरत इसे बदलवा दे ताकि आपको रस्ते में कोई प्रॉब्लम ना आये और आपका सफर आरामसे चलता रहे

यह भी पढ़े = Hero Xtreme 125r कैसे रखे बाइक को मेन्टेन, जानिए क्या है तरीके.

Summer Tips पेट्रोल Tank क्यू फुल ना करे ?

गर्मिओ के दिनों में अक्सर लोग अपने गाड़ी की पेट्रोल की टैंक फुल करके चलते है. बार बार पेट्रोल पम्प पर जाने से अच्छा एक बार में ही फुल टैंक करके चलते है। बाकि दिनों में आप गाड़ी की टैंक फुल कर सकते हो लेकिन गर्मिओ के दिनों में ऐसा करना आपको दिक्कत का सामना करना पड सकता है.

गर्मिओ के दिनों में गाड़ी के टैंक कभी फुल नही करे। टैंक में पेट्रोल फुल होने से टैंक में गर्मी के वजेसे गैस निर्माण होती हैं. जिससे आपको दिक्कत का सामना हो सकता है. टैंक कैपेसिटी से थोड़ा कम ही टैंक में पेट्रोल भरे ताकि आपको कोई प्रॉब्लम नही हो.

Summer Tips टायर के Air प्रेशर पर रखे धान.

गर्मिओ के दिनों में अक्सर लोग टायर के एयर पेशर पर ध्यान नही देते । कुछ लोग तो एक बार टायर में हवा भरके के बाद भूल ही जाते है. ऐसा करना आपके लिए दिक्कत की बात हो सकते है. क्यू की तैयार में हवा टायर के हिसाबसे भर्री जाती है। थोड़ा ज्यादा न थोड़ा काम। खास करके गर्मीओ के दिनों में हवा थोड़ा कम भरे क्यू की गाड़ी और रस्ते के बिच टायर का ही घर्षण होता है। उससे टायर गरम आते है। और तैयार में हवा ज्यादा होने से टायर फट सकता है।

Summer Tips
टायर के Air प्रेशर पर रखे धान.

Read More = https://www.jagran.com/automobile/latest-news-be-sure-to-keep-these-things-in-mind-while-riding-a-bike-in-summer-23387152.html

Summer Tips ज्यादा धुप में कड़ी ना करे बाइक.

गर्मिओ के दिनों में गाड़ी को धुप में कड़ी करके ना जाये। क्यू की गाड़ी गरम होने से गाड़ी के पेट्रोल टैंक में गैस होती है. उससे कभी कभी चालू होने में दिक्कत होती है। इस के लिए आपको पेट्रोल टैंक के ढक्कन को खोलके थोडी देर तक गैस को निकलने दे उसके बाद गाड़ी को चालू करे। गैस के कारन इंजन के पेट्रोल का सप्लाई काम होता है और गाड़ी चालू नही होती है.

Summer Tips माइलेज पर होगा असर.

अक्सर लोगो की तकरार होती है. की गर्मिओ के दिनों में गाड़ी के माइलेज में कमी होती है. क्यू की पेट्रोल के भरने के बाद गर्मिओ में गाड़ी गरम होने के वजेसे पेट्रोल उड़ता है। मतलब गाड़ी के पेट्रोल की थोड़ी गैस बनकर उड़ जाती है। उससे गाड़ी के माइलेज पर असर होता है.

Summer Tips बाइक के स्पीड पर करे कंट्रोल

गर्मिओ के दिनों में आपको गाड़ी के स्पीड को कण्ट्रोल करना बोहोत जरुरी है। गर्मिओ के दिनों में गाड़ी को स्पीड में चलाने से गाड़ी के टायर गरम होता है। टायर के गरम होने से टायर फट सकता है। और आपको दिक्कत हो सकते है। गाड़ी को हमेशा कम स्पीड में ही चलना चाहिए। ताकि टायर गरम न हो और आपको एवरेज भी आपकों अच्छा मिले।

अगर आपको Summer Tips के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और फॅमिली को जरूर शेयर करे ताकि उनको भी इसके बारे में पाता चले

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्ते, मेरा नाम पंकज पराते है. मे महाराष्ट्रा [ नागपुर ] का रहने वाला हु. मैंने 2023 से ब्लॉगिंग के सुरवात की है. मेरी पहली वेबसाइट Anokhisubha.com एक News वेबसाइट है. मुझे लिखने का बोहोत शौक है. मुझे गाड़ियों और मोबाइल के बारे में लिखना बोहोत पसंद है. में 6 महीने से Anokhisubha.com इस वेबसाइट की सहायता से में आप तक हर खबर को सरल तरीकेसे पहुंचाने का दिन रात प्रयास करता हु | धन्यावाद