Site icon Anokhi Subha

Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया 2024 : बुलानी पड़ी वापस, जानिए क्या है पूरा मामला।

Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया

Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया 2024 : Suzuki जापान की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कपंनी है. जो सबसे जबरदस्त बाइक बनाने वाली कंपनी है. इस कंपनी ने 1999 को Suzuki Hayabusa 1340 cc बाइक बनाई थी. जो भारत में सबसे ज्यादा पसंद करने वाली बाइक है. और भारत में 2004 में आई Dhoom फिल्म में इस बाइक को दिखाया गया था. इस फिल्म के वजेसे इस बाइक को भारत में और ज्यादा लोकप्रियता मिली।Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Suzuki Hayabusa 1340 cc

Suzuki Hayabusa 1340 cc इस बाइक के बारे हर कोई जनता है। हर बच्चे से लेकर यंग स्टर के जुबान पर Suzuki Hayabusa इस बाइक का नाम आता है। इतनी ज्यादा लोकप्रिय है ये बाइक। बाइक का पावर के बारे में बात करे तो 1340 cc इन लाइन 4 सिलेंडर इंजन से लेस है. ये इंजन 190bhp की अधिकतम पॉवर और 142 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6 – स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।

Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया

Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया : Suzuki कंपनी ने 7 जुलाई 2023 से लेकर 28 नोव्हेबेर 2023 के बिच बनाये गई. 2024 के हायाबुसा बाइक के रिकाल जारी किया गया है. अभी सिर्फ अमेरिका मॉडल के लिए है. ये स्पोर्ट टूरर जापान में बनाया गया है. इसीलिए रिकाल किया जा सकता है. प्रभावी मॉडल में 25th anniversary edition भी शामिल है.

Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया : Suzuki Hayabusa को BAS मॉडयूल की समस्या के कारन वापस बुलाया गया है. Suzuki कंपनी का कहना है के नियमित निरीक्शण के दौरान,ये पाया गया है की बोल्ट की अनुचित ट्रॅकिंग के कारन ABS मॉडुल लीक हो सकता है. इस का प्रभाव ब्रेकिंग सिस्टम पर होगा। जिससे दुर्घटना हो सकती है। सुजुकी कंपनी का कहना है. की इस प्रॉब्लम को ठीक करना बोहोत आसान है।

Read More = https://anokhisubha.com/royal-enfield-650-shotgun-एक-दमदार-बाईक/

Hayabusa नाम कैसे पड़ा

Suzuki कंपनी ने Hayabusa ये नाम एक जापानी पक्षी पर रखा है. जो के 300 प्रति/घंटा से भी अधिक रफ्फ्तार से झुककर गोता लगता है। इस पक्षी के झुककर उड़ने की रफ्त्तार से प्रभावित होकर कंपनी ने हायाबुसा नाम रखा है. जापानी भाषा में Hayabusa नाम का अर्थ है. पैराग्राइन फाल्कन बाज ( बहरी ) जो की ब्लैकबर्ड ( कस्तूरी से मिलता जुलता पक्षी ) का शिकार करता है. जो के 300 प्रति/घंटा की रफ्फ्तार से गोता लगाता है

Peregrine Falcon

Suzuki Hayabusa Specification & Engine

Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया : Suzuki Hayabusa Specification & Engine के बारे में बात करे तो इस बाइक में आपको 1340 cc का -Stroke, Liquid-cooled, DOHC, in-line four के साथ मिलता है। 187 bhp @ 9700 rpm का पावर और 150 Nm @ 7000 rpm टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड़ गियर बॉक्स से लेस है. इस बाइक को चालू करने के लिए Self Start दिया गया है और बंद करने के लिए भी किल स्विच दिया गया है। बाइक में सामने के तरफ ड्यूल डिस्के डिस्क ब्रेक्स दिया गया है. और स्पीचे के तरफ आपको सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है। इन दोनों डिस्क ब्रेक में आपको ABS मिलता है। Anti Break System मिलता है।

Suzuki Hayabusa 1340 cc Engine
SpecificationDetails
Engine Type4-Stroke, Liquid-cooled, DOHC, in-line four
Displacement1340 cc
Max Torque150 Nm @ 7000 rpm
No. of Cylinders4
Cooling SystemLiquid Cooled
StartingSelf Start Only
Fuel SupplyFuel Injection
IgnitionElectronic Ignition (Transistorized)
Gear Box6 Speed Constant Mesh
Bore81 mm
Stroke65 mm
Compression Ratio12.5 : 1
Emission TypeBS6-2.0
Suzuki Hayabusa Specification & Engine

Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया.

1 Suzuki Hayabusa Features & Safety

Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया : Suzuki Hayabusa इस बाइक में कंपनी ने ट्विन स्पार अलुमिनियम फ्रेम का इस्तमाल किया है. जो बाइक को जबरदस्त स्टेबिलिटी देता है. इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस सिर्फ 125 mm का हे है. इसमें 20 लीटर के फ्यूल की केपेसिटी मिलती है. इस बाइक में आगे और पीछे के तरफ डीस्क ब्रेक मिलते है. जो आगे में ड्यूल डिस्क ब्रेक सिस्टम है. जो बाइक के स्पीड को कंट्रोल करती है. बाइक के फीचर के बात करे तो इसमें ABS सिस्टम आता है. जो बाइक को स्लीप होने से बचता है.

Features = Tachometer, Odometer, Tripmeter, Pass Switch Clock, Riding Mode,Traction Control, Power Modes, Launch Control, Quick Shifter

Additional Features = Suzuki Intelligent Ride System, Anti-lift Control system, Engine Brake Control system, Slope Dependent Control System, Active Speed Limiter, Motion Track Brake System, Hill Hold Control System, Lubrication System – Wet Sump, Passenger Footrest

Suzuki Hayabusa 1340 cc
FeaturesDetails
SpeedometerAnalogue
TachometerAnalogue
OdometerDigital
TripmeterDigital
Pass SwitchYes
ClockDigital
Riding ModesYes
Traction ControlYes
Power ModesYes
Launch ControlYes
Quick ShifterYes
Additional Features– Suzuki Intelligent Ride System
– Anti-lift Control system
– Engine Brake Control system
– Slope Dependent Control System
– Active Speed Limiter
– Motion Track Brake System
– Hill Hold Control System
– Lubrication System – Wet Sump
Passenger FootrestYes
DisplayYes
Suzuki Hayabusa Features & Safety

Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया

3 Suzuki Hayabusa Top speed

Suzuki Hayabusa के स्पीड के बारे में बात करे तो ये बाइक 299 किलोमीटर प्रति घंटा के की टॉप स्पीड मिलती है. इस सुपर बाइक के पावर और स्पीड से सब लोग वाकिफ है. नार्मल बाइक से ज्यादा पावर और वेट है. जो इस बाइक को चलाने का तरीका फुल बॉडी सेफ्टी गिअर पहिन के चलना जरुरी है. इस बाइक का वेट ज्यादा होइने के कारन बाइक को संभालना थोड़ा मुश्किल है. इस बाइक को चलने का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

Suzuki Hayabusa ये जापनीज सुपरबीकर है. फुल थोटल के साथ इस बाइक को चलने पर इसकी आवाज बोहोत आती है। पर इस बाइक में स्टॉक एक्ज़ोस लगा हुवा रहता है। इसके कारण बाइक का आवाज ज्यादा आता है. अगर इसमें आफटर मार्किट एक्ज़ोस लगाए तो इस बाइक के आवज 2 किलोमीटर तक आती है। जैसे के पास से रॉकेट गया हो।

Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया

Suzuki Hayabusa Price In India

Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया Suzuki कंपनी ने बाइक आइकोनिक स्पोर्ट बाइक भारतीय बाजार में कीमत 16.40 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत है. इस आइकोनिक स्पोर्ट बाइक को देखकर ही बाइक के प्राइस का पता चलता है. जो आपको भी अपना दीवाना बना देगी अगर आपको भी सुपर बाइक लेने का सोच रहे है तो आप भी इस बाइक को देख सकते है.

अगर आपको कोई सुपर बाइक लेना है. तो आप इस बाइक के साथ जा सकते है. इस बाइक के जैसे शानदार सुपर बाइक आपको कोई नही मिलेंगी। अगर आपको क्यू Suzuki Hayabusa रिकॉल जारी किया गया इस बारे में पूरी जानकरी मिले होगी इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और फॅमिली को जरूर शेयर करे ताकि उनको भी पता चले इस बाइक के बारे में।

Exit mobile version