Site icon Anokhi Subha

Upcoming बजट फ़ोन Moto G 04 New : 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज भी, जानिए लॉन्च डेट, कीमत और फीचर के बारे में।

Moto G 04 New

Upcoming बजट फ़ोन Moto G 04 New मोटोरोला एक चीनी कंपनी है. जो मोबाइल मार्किट में अपने बजट फ़ोन से भरता में लोकप्रिय है. अभी मोटोरोला अपना एक बजट फ़ोन Moto G 04 New मॉडल लॉन्च कर रही है. जो इस फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाली है. इस फ़ोन को हर कोई ले सकता है. इस फ़ोन के बारे में Moto G 04 New launch date और Moto G 04 New Specification आपको इस लेख में मिलेगी। इस लेख को अंत तक पढ़े।

Moto G 04 New के इस फ़ोन में आपको सभी प्रीमियम फीचर मिलते है। ये फ़ोन बजट में होने के कारन इस फ़ोन को सभी लोग पसंद करेंगे। फ़ोन के सभी फीचर आपको आगे इस लेख के माद्यम से आपको इस फ़ोन के जानकारी पूरी आगे मिलेंगी

Read More = OnePlus 12R सिर्फ 1760/- रुपए में, आसान क़िस्त पर घर ले जाए, जानिए क्या है खास।

Read More = Moto G 24 Power : 352 रूपये प्रति महा से मोबाईल आपका, जानिए क्या है ऑफर |

Moto G 04 New Launch Date

Moto G 04 New launch date के बात करते तो 15 फरवरी 2024 को लॉन्च होगा। भरता में ये फ़ोन E – Commers कंपनी फ्लिफ्कार्ट पर आपको मिलेगा। Moto G 04 के फ़ोन को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। और स्टोर पर भी आप खरीद सकते है। सशर्त पर जा कर आपको डिस्काउंट बी मिल सकता है.

आप इस फ़ोन को मंथली EMI पर भी खरीद सकते हो। किसे भी फाइनांस कंपनी के जरिये आप इस फ़ोन को आप खरीद सकते हो. Moto G 04 फ़ोन बोहोत ही काम दाम में मिल रहा है। इस फ़ोन के लॉन्च होने पर मोबाइल मार्किट में थोडा प्रेशर आएगा क्यू की इस फ़ोन में जो फीचर दिए गए है. वो आपको इस प्राइस रेंज पर मिलना पॉसिबल नही है।

Moto G 04 New Price In India

Moto G 04 New price in India की बात करे तो ये फ़ोन आपको ऑनलाइन फ्लिफ्कार्ट पर मिलेगा। जो कंपनी ने 10,999 /-रूपए पर लिस्ट किया है. इस फ़ोन की प्राइस कम होने के कारन आपको इस फ़ोन के लिए जाना चाहिए। फ़ोन को लॉन्च होते ही। इस फ़ोन के सेल बड सकती है।

Moto G 04 New Specification

Moto G 04 New Specification की बात करे तो Android v14 के साथ लॉन्च हुवा इस फ़ोन 8 GB RAM के साथ 128 GB भी मिलता है. 6.6 inches (16.76 cm) डिस्प्ले भी मिलता है. जो पंच होल केमेरा के साथ आता है. Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आपको परफॉर्मन्स में कोई कमी नही मिलेंगी। कैमरा की बात करे तो आपको मैन कैमरा 16 MP के साथ AI – Powered सपोर्ट मोलता है। 5000 mAh बैटरी के साथ आपको लॉन्ग टाइम तक फ़ोन चलाने में मदत मिलेंगी।

SpecificationDetails
RAM8 GB
ProcessorUnisoc T606
Rear Camera16 MP
Front Camera5 MP
Battery5000 mAh
Display6.6 inches (16.76 cm)
Launch DateFebruary 15, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14

Read More = https://www.gsmarena.com/motorola_moto_g04-12803.php

Moto G 04 New Display

Moto G Display में आपको 6.6 inches (16.76 cm) का डिस्प्ले मितला है. 90 Hz के Refresh Rate के साथ आता है. इस फ़ोन का डिस्प्ले पंच होल कैमरा के साथ आता है. और ये डिस्प्ले IPS LCD पैनल के साथ आता है. जिसका Resolution आपको 720 x 1600 pixels का मिलता है. और इस डिस्प्ले की Pixel Density 266 ppi है। जो आपको 20:9 का Aspect Ratio का है.

Moto G 04 इस प्राइस रेंज पर आपको डिस्प्ले बोहोत ही अच्छा मिल रहा है। डिस्प्ले को सूँथ और फ़ास्ट बनाने के लिए इसमें आपको 90Hz का रेफ्रेश रेट मिलता है। इस फ़ोन को और भी फ़ास्ट और परफॉर्मन्स बढ़ाने के लिए इस फ़ोन में आपको Unisoc T606 के प्रोसेसर मिलता है। फ़ोन में आपको डिस्प्ले के ब्लेज़ल बोहोत ही कम मिलते है. जिससे आप फुल स्क्रीन का मज़ा ले सकते हो।

Display Details
Display TypeIPS LCD
Screen Size6.6 inches (16.76 cm)
Resolution720 x 1600 pixels
Aspect Ratio20:9
Pixel Density266 ppi
Additional Display FeaturesDetails
Screen to Body Ratio86.31%
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate90 Hz

Moto G 04 New Camera

Moto G 04 New Camera के बात करे तो इसमें सिंगल कैमरा सेटअप के साथ है जो मैन कैमरा 16 MP, Primary Camera है. जो AI Powered सपोर्ट के साथ आता है. और साथ में ऑटो फोकस का भी ऑप्शन है. इस मैंन कैमरा की Image Resolution 4616 x 3464 Pixels है. जो बोहोत अच्छी है. और इमेज भी अच्छी आती है.

फ़ोन के Front में 5 MP, Primary Camera का कैमरा है। जो पंच होल डिस्प्ले में आता है. 920×1080 @ 30 fps की Video Recording होती है। जिससे आपको विडिओ कालिंग के अच्छी सुविधा मिलती है.

Main CameraDetails
Camera SetupSingle
Resolution16 MP, Primary Camera
AutofocusYes
FlashYes, LED Flash
Image Resolution4616 x 3464 Pixels
Front CameraDetails
Camera SetupSingle
Resolution5 MP, Primary Camera
Video Recording1920×1080 @ 30 fps

Moto G 04 New Hardware

Moto G 04 New Hardware के बात करे तो इस फ़ोन में आपको 8GB RAM के साथ Unisoc T606 का चिपसेट मिलता है. और CPU की बात करे तो इसमें Octa-core (1.6 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.6 GHz, Hexa Core, Cortex A55) मिलता है. Graphics कार्ड Mali-G57 देखने को मिलता है।हार्डवेयर के मामले में इस फ़ोन में बोहोय कुछ प्रीमियम फ़ोन के फितूर दिए गए है। वो भी इस प्राइस रेंज में इस phone के सभी फीचर एक दम जबरदस्त है.

HardwareDetails
ChipsetUnisoc T606
CPUOcta-core (1.6 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.6 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication12 nm
GraphicsMali-G57
RAM8 GB

अगर आपको को कोई फ़ोन खरीदना है। और वोभी बजट में तो आप इस फ़ोन के लिए जा सकते हो। क्यू कि कम दाम में ज्यादा फीचर के साथ आपको ये फ़ोन मिल रहा है। Moto G 04 के बारे में आपको पेस लेख में पूरी जानकारी मिले होगी इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ जरूर शेयर कीजिये ताकि उनको भी इस बजट फ़ोन के बारे में पता चले।

Exit mobile version