सबके बजट में लॉन्च होगा Itel S24 फ़ोन : 16 GB रैम, 108 MP कैमरा के साथ जानिए लॉन्च डेट और कीमत।
सबके बजट में लॉन्च होगा Itel S24 फ़ोन : Itel कंपनी अपना बजट फ़ोन लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम है. Itel S24 इस बजट फ़ोन में आपको जबसस्ट फीचर मिलने वाले है. इस फ़ोन का मैन आकर्षण इसका 108 MP वाला कैमरा है. जो इस फ़ोन को चार चाँद लगता है. फ़ोन में आपको और भी बोहोत सारे प्रीमियम फीचर देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम इसी फ़ोन के बारे में चर्चा करेंगे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Itel S24 launch Date In India
launch Date In India की बात करे तो इस फ़ोन को मिडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन को भारत में जून 2024 में लॉन्च हो सकता है.
Itel S24 Price In India
Price In India की बात करे तो इस फ़ोन के कीमत 12000/- रूपये हो सकती है. कंपनी के तरफ से अभी तक प्राइस के बारे में कोई खुलासा नही हुवा है.
यह भी पढ़े = सोलर रेड वेरिएंट में OnePlus 11R 5G : फिर से नए कलर में हुवा लॉन्च जानिए क्या है खास।
यह भी पढ़े = Redmi Pad SE : Snapdragon 680 चिपसेट, 8000mAh बैटरी, 90Hz डिस्प्ले के साथ भारत में होगा लॉन्च।
Itel S24 Specification
Specification की बात करे तो Android v13 – Operating System के साथ लॉन्च हुवा Itel OS 13 – Custom UI पर बेस इस फ़ोन में आपको 4 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज भी मिलता है.
Itel S24 phone में आपको MediaTek Helio G91 Ultra लेटेस्ट और पावरफुल पोर्सेसेर मिलता है. फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटउप मिलता है. और सामने के तरफ आपको 8 MP का कैमरा मिलता है. फ़ोन को लम्बे समय तक चलने के लिए 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है.
Specification | Details |
---|---|
RAM | 4 GB |
Storage | 128 GB |
Processor | MediaTek Helio G91 Ultra |
Rear Camera | 108 MP + 0.08 MP |
Front Camera | 8 MP |
Battery | 5000 mAh |
Display | 6.6 inches (16.76 cm) |
Refresh Rate | 90 Hz |
Operating System | Android v13 |
Custom UI | Itel OS 13 |
Itel S24 Performance
Performance की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 4 GB LPDDR4X रैम के साथ MediaTek Helio G91 Ultra ( 12 nm ) का पावरफुल चिपसेट मिलता है. फ़ोन के CPU की बात करे तो इसमें आपको Octa-core – Dual-core (Cortex A75) at 2 GHzHexa-core (Cortex A55) at 1.8 GHz मिलता है. साथ में आपको Mali-G52 MC2 का Graphics मिलता है.
Itel S24 Camera
Camera की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है. जो इस प्रकार है. 108 MP f/1.6, Wide Angle, Primary Camera और 0.08 MP मिलता है. कैमरा में आपको S5KHM6, ISO-CELL सेंसर मिलता और साथ में आपको Autofocus भी मिलता है.
कैमरा की Image Resolution आपको 12000 x 9000 Pixels मिलता है. Camera Features में आपको Digital Zoom और Video Recording Features में आपको Dual Video Recording के साथ Bokeh portrait video मिलता है. इस कैमरा से आप 1920×1080 @ 30 fps पर Video Recording कर सकते है. और सामने के तरफ 8 MP, Primary Camera का सेल्फी कैमरा मिलता है.
Read More = https://www.91mobiles.com/itel-s24-price-in-india
Itel S24 Display
Display की बात करे तो इसमें आपको 6.6 inches (16.76 cm) का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. फ़ोन के डिस्प्ले का Resolution आपको 720×1612 px (HD+) मिलता है. इस डिस्प्ले Bezel-less display के साथ punch-hole display भी है. और इस डिस्प्ले का Refresh Rate – 90 Hz मिलता है.
Itel S24 Display
Battery बात करे तो इसमें आपको 5000 mAh के बड़ी बैटरी देखने को मिलती है. इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए USB Type-C फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. फ़ोन के साथ आपको 18W का अडॉप्टर मिलता है. जो इस फ़ोन को 50% चार्ज सिर्फ 40 minutes में करता है.