Site icon Anokhi Subha

62500 रूपये से सस्था हुवा Samsung Galaxy S 23 Ultra : 200 MP कैमरा वाला फ़ोन।

Samsung Galaxy S 23 Ultra

62500 रूपये से सस्था हुवा Samsung Galaxy S 23 Ultra : Samsung सबसे बड़ी मोबाइल बनाने वाली कंपनी है. जो अपने प्रीमियम फ़ोन के लिए बोहोत ज्यादा लोकप्रिय है. इस आर्टिकल में Samsung Galaxy S 23 Ultra के बारे में चर्चा करेंगे जो ऑफर में आपको बोहोत ही कम दाम में आप खरीद सकते है.

Galaxy S 23 Ultra की खास बात इसका कैमरा है. जो 200 MP का है। जिससे आप 100 X तक ZOOM कर सकता है। ये Samsung का ये फ़ोन सबसे ज्यादा पॉवरफुल फ़ोन में से एक है. और सबसे ज्यादा महंगा भी था। इस आर्टिकल में जानते है। ऑफर और स्पेसिफिक्शन के बारे में इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

Samsung Galaxy S 23 Ultra

Samsung Galaxy S 23 Ultra OFFER

Samsung Galaxy S 23 Ultra OFFER की बात करे तो E – कॉमर्स वेबसाइट पर ये 1,49000/- रूपये के प्राइस पर लिस्ट हुवा था पर अब ये फ़ोन Flipkart पर आपको 89999 /-रूपये में मिल रहा है। ऑनलाइन इस फ़ोन पर 40% का डिस्काउंट मिल रहा है. इस प्राइस को और कम करने के लिए आपको कुछ ऑफर के साथ आपको ये फ़ोन 86499/- रूपये में मिल रहा है. आइये जानते है कैसे ?

Exchange Offer = Samsung Galaxy S 23 Ultra के फ़ोन आपको E – कॉमर्स वेबसाइट पर 89999 /- रूपये में मतलब 40% का डिस्काउंट मिल रहा है. इस प्राइस को और कम करने के लिए आपको Samsung का कोई भी पुराना फ़ोन एक्सचेंज करने पर आपको 3500/- रूपये का डिस्काउंट मिलता है। जिससे इस फ़ोन की कीमत आपको 86499/- रूपये मिलती है.

Credit card offer = Samsung Galaxy S 23 Ultra को खरीद ने के लिए आप किसी भी बैंक का Credit card से पूरा पेमेंट करते है. तो भी आपको 3500/- रूपये का इन्टैंट डिस्काउंट मिलता है.

EMI offer = Galaxy S 23 Ultra को खरीदने के लिए आप EMI का सहारा ले सकते हो। 10000/- रूपये की मंथली किस्त सिर्फ 9 महीनो के लये भरना है. और ये फ़ोन आपका हो जायेगा।

यह भी पढ़े = Samsung Galaxy s24 Ultra निचे गिरने पर क्या होगा. जानिए कैमेरा, डिस्प्लै और उसके बचाव.

यह भी पढ़े = 7000 से सस्था हुवा Samsung Galaxy M14 5G : जल्दी बुक हो रहे सारे फ़ोन।

Samsung Galaxy S 23 Ultra Specification

Samsung Galaxy S 23 Ultra Specification की बात करे तो Android v13 लॉन्च हुवा Samsung One UI – Custom UI पर बेस इस फोन में आपको 12 GB RAM के साथ आपको 256 GB का स्टोरेज भी मिलता है. Galaxy S 23 Ultra में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 लेटेस्ट पॉवरफुल Processor मिलता है. इस फ़ोन में आपको 4 कैमरा सेटअप मिलता है.

फ़ोन को लम्बे समय तक चलने के लिए आपको 5000 mAh के बैटरी मिलते है. और डिस्प्ले की बात करे तो 6.8 inches (17.27 cm) कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है. फ़ोन में आपको Water Proof & Dust IP68 सर्टिफिकेशन मिलता है.

SpecificationDetails
RAM12 GB
Storage256 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Rear Camera200 MP + 12 MP + 10 MP + 10 MP
Front Camera12 MP
Battery5000 mAh
Display6.8 inches (17.27 cm)
Refresh Rate120 Hz
Water Proof & DustIP68
Operating SystemAndroid v13
Custom UISamsung One UI

Samsung Galaxy S 23 Ultra Performance

Samsung Galaxy S 23 Ultra Performance की बात करे तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 ( 4 nm ) पॉवरफुल चिपसेट मिलता है. साथ में आपको 12 GB LPDDR5X RAM भी मिलती है.

फ़ोन के CPU की बात करे तो इसमें आपको Octa-core (3.36 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri core, Cortex A510) मिलता है. साथ में आपको Adreno 740 का Graphics भी मिलता है.

PerformanceDetails
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
CPUOcta-core (3.36 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri core, Cortex A510)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 740
RAM12 GB
RAM TypeLPDDR5X

Samsung Galaxy S 23 Ultra Camera

Samsung Galaxy S 23 Ultra Camera की बात करे तो इसमें आपको 4 कैमरा सेटअप मिलता है। जो इस प्रकार है. – 200 MP f/1.7, Wide Angle, Primary Camera और – 12 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera और – 10 MP f/2.4, Telephoto Camera और – 10 MP f/4.9 ये 4 कैमरे मिलते है.

फ़ोन में आपको S5KHP2, ISO-CELL सेंसर मिलते है. और Autofocus में आपको Phase Detection autofocus, Laser autofocus मिलते है. साथ में आपको OIS भी मिलता है. कैमरा के Image Resolution आपको 14500 x 13650 Pixels मिलता है. कैमरा के सेटिंग में आपको Exposure compensation और ISO control मिलता है.

Shooting Modes = में आपको Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), SuperMoon जैसे मोड मिलते है.

Camera Features = में आपको Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus, फीचर मिलते है.

Video Recording = में आपको 7680×4320 @ 30 fps पर और 3840×2160 @ 60 fps पर और 1920×1080 @ 240 fps पर Video Recording कर सकते है.

Video Recording Features = में आपको Slo-motion, Ultra Steady Video, Video HDR, Bokeh portrait video, Video Pro Mode, Stereo recording जैसे Video Recording Features मिलते है।

Samsung Galaxy S 23 Ultra Camera
Main CameraDetails
Camera SetupQuad
Resolution– 200 MP f/1.7, Wide Angle, Primary Camera
– 12 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera
– 10 MP f/2.4, Telephoto Camera
– 10 MP f/4.9
SensorS5KHP2, ISO-CELL
AutofocusYes, Phase Detection autofocus, Laser autofocus
OISYes
FlashYes, LED Flash
Image Resolution14500 x 13650 Pixels
SettingsExposure compensation, ISO control
Shooting ModesContinuous Shooting
High Dynamic Range mode (HDR)
SuperMoon
Camera FeaturesDigital Zoom
Auto Flash
Face detection
Touch to focus
Video Recording– 7680×4320 @ 30 fps
– 3840×2160 @ 60 fps
– 1920×1080 @ 240 fps
Video Recording FeaturesSlo-motion
Ultra Steady Video
Video HDR
Bokeh portrait video
Video Pro Mode
Stereo recording

Front Camera = सामने के कैमरा में आपको 12 MP f/2.2, Wide Angle, Primary Camera मिलता है. जिसमे आपको Phase Detection autofocus मिलता है। और 3840×2160 @ 30 fps पर और 1920×1080 @ 30 fps पर आप Video Recording कर सकते है.

Front CameraDetails
Camera SetupSingle
Resolution12 MP f/2.2, Wide Angle, Primary Camera
AutofocusYes, Phase Detection autofocus
Video Recording– 3840×2160 @ 30 fps
– 1920×1080 @ 30 fps

Read More = https://www.91mobiles.com/samsung-galaxy-s23-ultra-5g-price-in-india

Samsung Galaxy S 23 Ultra Display

Samsung Galaxy S 23 Ultra Display की बात करे तो इसमें आपको 6.8 inches (17.27 cm) का Dynamic AMOLED 2x मिलता है. जी Bezel-less display के साथ punch-hole कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है. इस डिस्प्ले में आपको 120 Hz का Refresh Rate और HDR 10 / HDR+ support मिलता है।

PHONE के डिस्प्ले का Resolution आपको 1440×3088 px (QHD+) मिलता है। Screen Protection में आपको Corning Gorilla Glass, Glass Victus 2 की Protection मिलती है. डिस्प्ले का Screen to Body Ratio आपको 89.99% जिससे आप फुल स्क्रीन का मज़ा ले सकते हो। इस फ़ोन की डिस्प्ले Brightness 1750 nits तक जाती है। जिससे आपको धूप में फ़ोन यूज़ करने में मदत मिलती है.

Samsung Galaxy S 23 Ultra Display
Display Details
Display TypeDynamic AMOLED 2x
Screen Size6.8 inches (17.27 cm)
Resolution1440×3088 px (QHD+)
Screen to Body Ratio89.99%
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass, Glass Victus 2
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Brightness1750 nits
HDR 10 / HDR+ supportYes, HDR 10+
Refresh Rate120 Hz

Samsung Galaxy S 23 Ultra Battery

Samsung Galaxy S 23 Ultra Battery की बात करे तो आपकों कंपनी के तरफ से 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको USB Type-C फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. फ़ोन को चार्ज करने के लिए बॉक्स में आपको 45W का अडॉप्टर मिलता है। जिससे आप फ़ोन को आप 65% तक चार्ज सिर्फ 30 minutes मे कर सकते हो

BatteryDetails
Capacity5000 mAh
TalkTimeUp to 49 Hours(4G)
Wireless ChargingYes
Quick ChargingYes, Fast, 45W: 65% in 30 minutes
USB Type-CYes

अगर आपको कोई प्रीमियम फ़ोन लेना है. तो आप इस फ़ोन के लिए जा सकते हो। Samsung Galaxy S 23 Ultra के ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी इस जानकारी को आप अपने फॅमिली और फ्रेंड के साथ जरूर शेयर कीजिये ताकि उनको भी इस ऑफर और फ़ोन के बारे में पता चले।

Exit mobile version