Anurag Dobhal Bike Collection : अनुराग डोभाल एक बड़ा नाम है. जो हर कोई जनता है. जो यूटूबर और मोटो ब्लॉगर है.यूट्यूब पर इनका [ UK 07 Rider ] नामसे चैनल है. इनका जन्म 18 सितम्बर 1997 को देहरादून उत्तराखंड में हुवा था | अनुराग डोभाल एक फेमस यूटूबर और ब्लॉगर है. उनकी विडिओ को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है. उनको बाबू भैया के नाम से भी बुलाया जाता है.
Anurag Dobhal इनको बचपन से ही बाइक का शोक रहा है. इनके पास 6 से ज्यादा बाइक है जिसके कीमत 2 Core से भी ज्यादा की है. इनके कुछ बाइक तो 40 से 50 lakh सिंगल बाइक है. इनके इंट्राग्राम पर अभी 6.9 M फॉलोवर्स है. जिससे आपको पता चलेगा की इनके पॉपुलैरिटी कितनी होगी।
यह भी पढ़े = 400 CC Sports Bike Beneli Tornado : अब होगी India में लॉन्च.
यह भी पढ़े = Hero Xtreme 125r कैसे रखे बाइक को मेन्टेन, जानिए क्या है तरीके.
Anurag Dobhal Bike Collection
Anurag Dobhal Bike Collection : इनके पास सबसे पाहिले बाइक KTM 200 थी जी बाइके से उनोने अपने मोटो ब्लॉग UK 07 के सुरवात की थी | उसके बाद यूट्यूब पर सक्सेस होने के बाद उनके बाइक कलेक्शन में काफी इजाफा हुवा है. उनके गरज में BMW S 1000 RR, BMW R 1250, Kawasaki Z 900, Kawasaki ZX 10 R, Suzuki Hayabusa 1300, Kawasaki Ninja H 2 जैसी महेंगी बाइक है.
1. Anurag Dobhal Bike Collection, KTM 200
KTM 200 ये बाइक से करियर की सुरवात की थी जो अभी तक उनके पास है। ये बाइक 200 cc air -cooled इंजिन दिया गया है जो 25 ps @ 10000 RPM की अधिकतम पावर देती है. साथ फ्यूल टैंक की क्षमता 13.4 L है. और ये 33 KMPL का माइलेज देती है. KTM 200 1.97 लाख की आती है.
2. BMW S 1000 RR
BMW S 1000 RR ये सुपर बाइक BMW के सबसे टॉप नॉच बाइक है जो सबसे महंगी भी है.जो 999cc के इंजिन के साथ आती है. यह इन-लाइन 4 सिलेंडर इंजिन है. जो 13750 rpm पर 210 bhp की पावर देती है. ये बाइक 14600 rpm तक रेव कर सकती है। BMW की दिल्ली में कीमत 30 लाख तक आती है।
BMW S 1000 RR ये बाइक BMW के सबसे महंगी बाइक में से एक है. जो हर कोई इस बाइक का दीवाना है. ये बाइक बोहोत ज्यादा पावर फुल है. जो आपको इसके स्पीड और बाइक का डिज़ाइन से पता चलत है।
3. BMW R 1250 GS
BMW R 1250 GS एडवेंचर बाइक है जो ऑफ रोड के लिए बनाया है.ये बाइक 1250cc है. इस बाइक के कीमत दिल्ही में 22.4 लाख के आती है. इस बाइक में ट्विन-सिलेंडर बॉक्सर इंजन मिलता है. जो वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग के साथ आता है. यह इंजन 7,750 rpm पर 134 bhp का मैक्सिमम पावर और 6,250 rpm पर 143 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ हाइड्रोलिक ऑपरेटेड क्लच के साथ 6- स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
BMW R 1250 GS इस बाइक को आप ऑफ रोडिंग भी कर सकते हो. ये बिउके ये बाइक कहे पर भी चला सकते हो। जैसे के पहाड़ो पर या फिर बर्फ ये बाइक काहेपर भी लेके जा सकते है। ये बाइक ऑफ रोडिंग के लिए बनाइ गइ है।
Anurag Dobhal Bike Collection
4. Kawasaki Z 900
Kawasaki Z 900 की इस बाइक में 948 cc का लिक्विड-कूल इन लाइन फोर-सिलेंडर है. बाइक का इंजिन 9,500 rpm पर 125 ps का पावर और 7,700 rpm पर 98. 6 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. यह बाइक का बक्स BS4 मॉडल 123bhp का पावर और 98.6 Nm का टॉक जनरेट करता है. बाइक में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए उपसाइड-डाउन फ्रंट फ़ोर्स और रियर मोनो-शॉक दिया गया है. इस में 17 टैंक फ्यूल टैंक दिया गया है. इस बाइक की कीमत 8 लाख तक आती है.
5. Kawasaki ZX10 R
Kawasaki ZX10 R की एक्स शोरूम की कीमत 15.99 लाख रूपये है. यह कीमत पिछले मॉडल के तुलना में 85000 ज्यादा है.
Kawasaki ZX10 R में 998 cc का इन लाइन-फोर लिक्विड-कूल्ड है. यह 13,200 rpm पर 203 bhp मैक्सिमम पावर और 11,400 rpm पर 114.9 Nm की पीक टॉर्क देती है.इसमें 6- स्पीड गियरबॉक्स यूनिट है जो रियर व्हील को ड्राइव करती है.
Kawasaki ZX10 R ये कावासाकी के सबसे ज्यादा पसंद करने वाली बाइक में से एक है. जो सबसे ज्यादा खरीदी जाती है.
Anurag Dobhal Bike Collection
6. Suzuki Hayabusa 1300
Suzuki Hayabusa 1300 सुजुकी हायाबुसा ये बाइक भारत में बोहोत लोकप्रिय बाइक है। जो धूम फिल्म से लोकप्रिय हुए। इस बाइक की स्पीड मात्र 2.86 सेकण्ड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है. ये बाइक 1300 cc का इन लाइन फोर सिलेंडर DOHC इंजन दिया गया है जोकि 190 bhp की पावर और 142 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. इसके साथ ही इसका इंजन 6 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. जिसमे तीन मोड़ है. क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, जैसे कंट्रोल के फीचर दिए गए है. इस बाइक की कीमत 18 लाख तक आती है.
Suzuki Hayabusa 1300 ये सुजुकी की सबसे ज्यादा फेमस बाइक में से एक है. ये दुनिया की सबसे जादा लोकप्रिय बाइक है। जो बच्चे बच्चे के जुबान पर इस बाइक का नाम है।
7. Ducati V4 Panigale
Ducati V4 में 1103 cc का V4 सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड ,Desmosedici Stradale इंजन है. जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुवा है. इसका आउटपुट 215.5 bhp और 123. 6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमे राइडिंग मोड की बात करे तो इसमें बेस राइडिंग मोड्स, पावर मोड्स, ABS ,ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स, व्हीली कंट्रोल, इंजन बैंक कंट्रोल, और एक बाय डायरेक्शन क्विक शिफ्टर से लेस्स है. इसका वजन 198.5 kg है. और इसकी कीमत एक्स शोरूम 26.49 लाख रूपये है.
Ducati V4 में 1103 cc के ये बाइक ऐरो डाइनामिक है. चलते टाइम आपको पूरी सवधानी से इस बाइके को चलना है। ये बाइक्स बोहोत ज्यादा पॉवरफुल होती है इसीलिए Super Bike को चलाने से पाहिले आपको इस बाइक के बारे में थोड़ा जानना चाहिए और इस बाइक को चलने की ट्रैनिंग भी लेना चाहिए। इस Super Bike को चलने के लिए आपको पुरे सेफ्टी गिअर पहिनके चलना चाहिए।Anurag Dobhal Bike Collection की सबसे महँगी और ब्यूटीफुल बाइक मैसे एक है। जो बोहोत ज्यादा पावर फुल है.
Anurag Dobhal Bike Collection :के बारे में पूरी जानकारी मिले होगी इस जानकारि को आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी इस बाइक कलेक्शन के बारे में पता चले और अनुराग डोभाल के बारे में आपको आगे भी जानकारी इस लेख में मिलती रहेगी.