Site icon Anokhi Subha

Hero की सुपर बाइक Mavrick 440cc : लॉन्च पर बाकि 400cc सेगमेन्ट बाइक पर क्या होगा असर.

Hero की सुपर बाइक Mavrick 440cc : दुनिया की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी Hero Motocop ने अपनी Super Bike Mavrick 440cc को लॉन्च किया है. इस स्ट्रीटफास्टर बाइक Mavrick 440cc को हीरो ने बाजार में उतार ते ही इस बाइक की तुलना हार्ली-डेविडसन X440, Beneli Tornado 400 जैसे मिडरैंज बाइक के साथ हो रही है.

Hero Mavrick 440cc Specification

Hero Mavrick 440cc सिगल सिलेंडर BS-6 के साथ E20 ऑयल कूल्ड इंजन लगाया हुवा है. जो की 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है. ये इंजन 27 bhp के साथ 38Nm का पिक अप टॉर्क जनरेट करता है. Hero Mavrick इस प्रीमियम बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है साथ ही कनेक्टेड फीचर, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन,और टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलते है. बाइक में फुल LAD हेडलैंप, LAD डी आर एल,टर्न इंडिकेटर भी LAD में दिए गए है.

Engine SpecificationsDetails
Engine TypeSingle Cylinder, Air-Oil cooled, SOHC Engine
Displacement440 cc
Max Torque36 Nm @ 4000 rpm
No. of Cylinders1
Cooling SystemAir & Oil Cooled
Valve Per Cylinder2
StartingSelf Start Only
Fuel SupplyFuel Injection
ClutchMulti plate, Wet type, Assist & Slipper
Gear Box6 Speed
Bore79.6 mm
Stroke88.4 mm
Compression Ratio9.65:1
Emission TypeBS6-2.0
Mavrick 440cc
Instrument ConsoleDetails
SpeedometerDigital
TachometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
NavigationYes
Additional Features Of VariantGear Shift Indicator
Seat TypeSplit
Passenger FootrestYes
Mavrick 440cc
Brake SpecificationsDetails
Front Brake Diameter320 mm
Rear Brake Diameter240 mm
Mavrick 440cc
PerformanceDetails
Peak Power27.36 PS @ 6000 rpm
Mavrick 440cc
Drive and TransmissionDetails
Drive TypeChain Drive
Battery Capacity12V / 8AH
TransmissionManual
Mavrick 440cc

Hero की सुपर बाइक Mavrick 440cc Engine & Power

Hero की सुपर बाइक Mavrick 440cc इस बाइक के इंजन के बात करे तो ये हीरो की स्ट्रीटफास्टर बाइक है जो 440cc के इंजन के साथ आते है. जप इसे पॉवरफुल बनती है. इस इंजन में सिगल सिलेंडर BS-6 के साथ E20 आयल कूल्ड इंजन लगाया हुवा है. जो 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इस बाइक का इंजन 27 bhp का पावर और 38 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Mavrick 440cc

Hero की सुपर बाइक Mavrick 440cc Looks & Design

इस बाइक के लुक और डिज़ाइन के बात करे तो इस बाइक में हच आकर के LED डीआरएल और LED टर्न सिग्नल के साथ एक गोल हेडलैंप भी मिलता है. इस बाइक में मस्क्युलर फ्यूल टैंक, एक फ्लैट हैंडलबार, एक सीगल पिस सीट, एक बड़ी पिलियम ग्रैब रेल दिखाई देती है. डायमंड कट अलॉय विल्स और एक एक्ज़ॉस्ट भी दिया है.और एक छोटा फ्रंट फेंडर भी दिया गया है. और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स है.

Mavrick 440cc

Hero की सुपर बाइक Mavrick 440cc Features

इस बाइक के फीचर की बात करे तो इस में हर जगहा फुल LED लाईट् मिलती है. बाइक के LAD स्क्रीन पर आपने जितनी भी बाइक चलाई है उसका डाटा दिखाई देता है. और रिकॉर्ड भी हो जाता है. इस बाइक में ऐसा फीचर है की आप key निकालो तो हजार्ड ऑन ही रह जाएगे क्युकी ये एक सेफ्टी फीचर दिया गया है।और बाइक में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक भी दिए है. इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन,और फुल्ली डिजिटल मीटर कंसोल आपको देखने मिलेगा।जिसके अंडर नेविगेशन डिस्प्ले है. जिसकी विजिबिलिटी दिन में भी दिखाई देती है.

Read More = https://www.91wheels.com/news/2024-hero-mavrick-440-top-5-highlights-you-should-know

Hero की सुपर बाइक Mavrick 440cc Price

Hero की सुपर बाइक Mavrick 440cc की प्राइस जो है. वो 2 लाख एक्स शोरूम है. ये बाइक के कीमत 2 लाख या फिर उससे थोड़ा उप्पर भी हो सकती है. इस बाइक को मार्किट में आते ही बाकी इस सेगमेंट वाली बाइक पर थोड़ा असर होगा क्यू की इस बाइक की कीमत भी काम होने के कारन ये बाइक ज्यादा बिक सकती है। हार्ले-डैविडसन X440cc की कीमत 2.69 लाख एक्स शोरूम है।
बेनेली टोर्नेडो 400cc की कीमत 3 से 4 लाख रूपये है.
KTM 390cc की कीमत 3.18 लाख की है.
निन्जा 400cc की कीमत 5.24 लाख की है.
यामाहा R3 की कीमत 4.64 लाख की है.
अप्रीला RS 457 की कीमत 4.10 लाख की है.
ये सभी बाइक के कीमत एक्स शोरूम है.अगर आपकों मेरा ये लेख से जानकारी मिलती है तो इस लेख को शेयर जरूर करे धन्यवाद |

Exit mobile version