Site icon Anokhi Subha

OnePlus 12R सिर्फ 1760/- रुपए में, आसान क़िस्त पर घर ले जाए, जानिए क्या है खास।

OnePlus 12R

OnePlus 12r आज भारत में लॉन्च होगा। OnePlus मोबाइल बनाने वाली कंपनी जो अपने बहतरीन फ़ोन बनती है, जो पुरे वर्ल्ड में फेमस है. इस कंपनी ने अभी OnePlus 12 बाजार में उतारा था जो के बोहोत ज्यादा सक्सेसफुल हुवा। अभी OnePlus 12r लॉन्च होने जा रहा है, जो OnePlus का ( R ) वर्जन है. इस फ़ोन के 2 वेइयंट निकले है. 8GB RAM और 16GB RAM

OnePlus 12R

OnePlus 12r में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगा जो लेटेस्ट है. 6.78 inches (17.22 cm) डिस्प्ले के साथ आएगा और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500 nits ब्राइटनेस के साथ मिलेगा।इस फ़ोन में 5500 mAh के बैटरी दी गई है. बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 100 W का चार्जर दिया है. जो SUPERVOOC चार्जिंग से फ़ोन को 26 मिनिट में 1 – 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इस फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी दी गए है. कृपया इस लेख को अंत तक पढ़े

यह भी पढ़े = OnePlus 12 Performance Review : जानिए कितना फ़ास्ट है. बाकि फ़ोन से |

यह भी पढ़े = Moto G 24 Power : 352 रूपये प्रति महा से मोबाईल आपका, जानिए क्या है ऑफर |

OnePlus 12R आसान क़िस्त पर.

OnePlus 12R को आप 1760/- रुपये के आसान मंथली क़िस्त पर घर ले जा सकते हो। ये क़िस्त अगर आपको ज्यादा लगती है. तो आप कुछ पैसे डाउन पेमेंट करके अपनी क़िस्त कम कर सकते हो. वो भी 0% वाज दर पर। कुछ फाईनैन्स कंपनी है. जो आपको इस में मदत करेगी। जो आप किसी भी OnePlus स्टोर में जा कर मोबाइल खरीद सकते हो।

OnePlus 12R Exchange bonus :

OnePlus 12R में आपको और भी डिस्काउंट चाहिए तो आप एक्सचेंज बोनस के रूप में आप ये डिस्काउंट ले सकते हो. जैसे के आपके पास पुराना कोई मोबाइल हो तो उस मोबाइल को आप स्टोर में जमा करके आप अच्छा खासा डिस्काउंट ले सकते हो. और फेस्टिवल पर भी आपको अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिलता है।

OnePlus 12R Key Specification

Key SpecificationsDetails
RAM8 GB & 16 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5500 mAh
Display6.78 inches (17.22 cm)

Read More = https://anokhisubha.com/oneplus-ace-2-pro-upcoming-phone-5000mah-battery/

OnePlus 12R Display

OnePlus 12R के डिस्प्ले के बात करे तो इसमें AMOLED, 6.78 inches (17.22 cm) डिस्प्ले मिलता है. ये 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500 nits की ब्राइटनेस देखने को मिलता है. जो पंच होल कैमरा डिस्प्ले के साथ आता है. ये डिस्प्ले HDR 10+ को सपोर्ट करता है. जो विडिओ कोलिटी को बढ़ाता है. और डिस्पे को और ज्यादा एडवांस बनता है.

OnePlus 12R Display
Display SpecificationsDetails
Display TypeAMOLED
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1264 x 2780 pixels
Aspect Ratio19.8:9
Pixel Density450 ppi
Screen to Body Ratio (calculated)90.26%
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass, Glass Victus 2
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
HDR 10 / HDR+ supportYes, HDR 10+
Refresh Rate120 Hz

OnePlus 12R Performance

OnePlus 12R Performance की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 8 GB LPDDR5X RAM के साथ आता है। इस का हार्ड वेयर बोहोत ही जबरदस्त है. Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm ) लेटेस्ट चिप सेठ के साथ ये मोबाइल शानदार Perform करेगा।

OnePlus 12R इस फ़ोन में CPU की बात करे तो इसमें आपको Octa-core (3.2 GHz, Single-core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad-core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri-core, Cortex A510) मिलता है। और इस फ़ोन में आपको Adreno 740 Graphics भी मिलता है।

OnePlus 12R इस मोबाइल में और एक खास बात है. जो इसके हार्डवेयर में दी गए है. वो Cryo – Velocity Cooling System शामिल है. जो इंटरनल हिट को बहार निकलने में मदत करता है।

Performance SpecificationsDetails
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
CPUOcta-core (3.2 GHz, Single-core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad-core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri-core, Cortex A510)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 740
RAM8 GB
RAM TypeLPDDR5X

OnePlus 12R Camera

OnePlus कंपनी के इस मोबाइल के कैमरा की बात करे तो. इस मोबाइल में 3 कैमरा सेटअप आता है, 50 MP + 8 MP + 2 MP जो इस प्रकार है. 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera और दूसरा 8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera और तीसरा 2 MP f/2.4, Macro Camera ये 3 कैमरा है. जो IMX890, Exmor-RS CMOS Sensor के साथ आते है.

OnePlus 12R Camera

Front Camera में पंच होल डिस्प्ले कैमरा दिया गया है. जो 16 MP f/2.4, Wide Angle, Primary Camera देखने को मिलता है। जो सेल्फी निकलने के लिए बेहतरीन है।Resolution (24 mm focal length, 3″ sensor size, 1µm pixel size)

Main Camera Triple
Resolution50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera <br/> (24 mm focal length, 1.56″ sensor size, 1µm pixel size)
8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera <br/> (4.0″ sensor size, 1.12µm pixel size)
2 MP f/2.4, Macro Camera
SensorIMX890, Exmor-RS CMOS Sensor
Front Camera Single
Resolution16 MP f/2.4, Wide Angle, Primary Camera <br/> (24 mm focal length, 3″ sensor size, 1µm pixel size)

Read More = https://hindi.gadgets360.com/mobiles/oneplus-12r-with-100w-fast-charging-and-50mp-camera-to-launch-know-details-news-4632867

OnePlus 12R Price In India

OnePlus 12R प्राइस के बारे में बात करे तो OnePlus कंपनी ने इस मोबाइल को 2 वैरियंट में डीवाइट किया जो कीमत में भी अलग अलग है, 8GB RAM और 128GB Storage के कीमत 39,999/- है और इसमें टॉप वैरियंट 16GB RAM और 256GB Storage इसकी कीमत 45999/- रूपए है.

इस प्राइस रेंज के साथ आपको बोहोत ही अच्छा स्मार्ट फ़ोन मिल रहा है. OnePlus कंपनी के फ़ोन हमेशा अपने परफॉर्मंस और बिल्ड क्वालिटी के लिए मन जाता है. OnePlus आपको प्रीमियम क्वालिटी के फ़ोन देता है. जो आपको वैल्यू फॉर मनी मिलता है. OnePlus का ये फ़ोन आप स्टोर पर जाकर ऑफर लाभ भी ले सकते हो। और EMI पर भी ले सकते हो।

आपको कोई फ़ोन खरीदना है तो आप इस फ़ोन के लिए जा सकते हो।अगर आपको OnePlus 12R के बारे में पूरी जानकारी मिली हो, तो इस जानकारी और लेख को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ शेयर जरूर करे ताकि उनको भी इस मोबाइल के बारे में पता चले।और ऑफर का लाभ ले.

Exit mobile version