Ram Mandir Ayodhya
Ram Mandir Ayodhya: मे श्री राम जी की जन्मभूमि हिन्दू लोगो की आस्था हैं | राम जन्मभूमि के स्थान पर बनाया जा रहा एक हिन्दू मंदिर है जहा रामायण के अनुसार, हिन्दू धर्म के भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्रीराम का जन्मस्थान है | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई मे इस स्थान को मुक्त करने मे और वहा एक नया मंदिर बनाने के लिये एक लम्बा आन्दोलन चला | 6 दिसम्बर 1992 को यह विवादित ढांचा गिरा दिया गया और वहा श्री राम जी का अस्थायी मंदिर निर्माण किया गया |
Ram Mandir Ayodhya कितना भव्या है :
Ram mandir Ayodhya: श्री राम जन्मभुमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की और से जारी किया गया है की 2.7 ऐकर Total built-Area:[57,400 Sq.ft. ] मे फैला है राम मंदिर परंपरागत नागर शैली मे निर्माण हो रहे मंदिर की लम्बाई 360 फीट ,चौड़ाई 235 फीट और शिखर सहित मंदिर की कुल ऊंचाई 161 फीट होगी | राम मंदिर में कुल मंजिलों की संख्या 3 होगी, प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट होगी, मंदिर के भूतल में स्तंभों की संख्या 160 होगी, मंदिर की प्रथम मंजिल में स्तम्भों की संख्या 132 होगी, मंदिर की दूसरी मंजिल में स्तंभों की संख्या 74 होगी, मंदिर में चबूतरे और मंडपों की संख्या 5 होगी, मंदिर में द्वारों की संख्या 12 होगी | https://srjbtkshetra.org
Ram Mandir Ayodhya किसने और कैसे बना है :
किसने डिजाइन किया है राम मदिर ?
Ram mandir Ayodhya: राम मंदिर की तस्वीरें सामने आई है, जिसमे देखा जा सकता है, मंदिर कितना खूबसूरत है, मंदिर के सुंदरता देख कर लगता होगा की किसने डिजाइन किया होगा | राम मंदिर के डिजाइन को बनाने वाले चंद्रकांत सोमपुरा है | जिनकी 15 पीडिया मंदिरो के डिजाइन बनाने का ही काम करती आई है. सोमपुरा परिवार अब तक देश में कई बड़े मंदिर के डिजाइन बना चुके है, इसमे बिरला मंदिर भी शामिल है.मंदिर के निर्माण का कार्य Larsen & Toubro ये कम्पनी को मिला है | मंदिर के निर्माण का 3D विडिओ निचे दिया गया है |https://anokhisubha.com/
Ram Mandir Ayodhya प्राणप्रतिष्टा कब होगी ?
Ram Mandir Ayodhya: के राम मंदिर में 22 जनवरी, 2024 राम लल्ला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगो में बहुत उत्सुकता है. राम मंदिर के गर्भगृह में राम लल्ला की 51 इंच लम्बी मूर्ति स्थापित की जाएगी मूर्ति में राम लल्ला को खड़े हुए दिखाया गया है. रामलल्ला गर्भगृह में कमल के फूल पे विराजमान होंगे। कमल के फूल के साथ उनकी लम्बाई 8 फिट होगी। राम लल्ला को बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगिराज ने बताया हे की उंन्होने यह कृष्ण शिला कर्णाटक के उडुपी से लाई गए थी।
Ram Mandir Ayodhya से जुड़े रोचक तथ्य
1 = मंदिर से कुछ दूरी पर जमीन में टाइम कैप्सूल दबाया जाएगा जिससे कि अगर सालों बाद मंदिर के बारे में कुछ जानकारी लेना हो तो ली जा सकती है।
2 = मंदिर को उन ईंटों से बनाया जाएगा जिनके ऊपर श्री राम नाम अंकित है। इन ईंटों के उपयोग के बीच, उनमें से कुछ 30 वर्षों से अधिक समय से उपयोग में नहीं आ रही हैं। इन पुरानी ईंटों का एक और नाम भी है, जिसे राम शिला कहा जाता है ।
3 = मंदिर का निर्माण प्राचीन पद्धति से किया जाएगा इसलिए मंदिर में कहीं भी स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
4 = सोमपुरा आर्किटेक्ट ने मंदिर का डिजाइन बनाया है सोमपुरा का यह परिवार हजारों सालों से मंदिर और भवन निर्माण में पारंगत है।
5 = 2500 से अधिक स्थानों से मिट्टी एकत्रित करके मंदिर में लाई जाएगी।
6 = कर्नाटक की अंजनी नामक पहाड़ी जहां पर भगवान हनुमान का जन्म स्थान बताया गया है वहां से पत्थर लाकर मंदिर निर्माण में सहयोग किया जाएगा।
7 = देश के अलग-अलग नदियों का पानी भी इस्तेमाल किया जाएगा तथा कुछ स्वच्छ कुंडों का पानी इस्तेमाल किया जाएगा।
8 = भारत से लोग मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे और पूरे भारत से सोने और चांदी की इंटें मंदिर निर्माण के लिए आई हैं।
9 = पूरे मंदिर को वास्तु शास्त्र को ध्यान रखते हुए बनाया गया है।