Site icon Anokhi Subha

Redmi Pad SE : Snapdragon 680 चिपसेट, 8000mAh बैटरी, 90Hz डिस्प्ले के साथ भारत में होगा लॉन्च।

Redmi Pad SE

Redmi Pad SE : Redmi अपना एक शानदार प्रोडक्ट भारत में लॉन्च करने जा राहा है. Redmi Pad SE ये टेबलेट 23 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च। इस टेबलेट में आपको लेटेस्ट पॉवरफुल Snapdragon 680 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा।

Redmi Pad ये टेबलेट यूरोप में 2023 में हे लॉन्च हो गया था। अब इसे भारत में लॉन्च करने के तयारी चालू है. कंपनी 4 प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है. उसमे से ये Redmi Pad SE भी एक है. इस आर्टिकल में जानते है. कैसा होगा भारत में लॉन्च होने वाला टेबलेट। इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.

Redmi Pad SE

Redmi Pad SE Specification

Redmi Pad SE Specification बात करे तो Android v13 – Operating System के साथ लॉन्च होगा MIUI – Custom UI पर बेस इसमें आपको 4 GB रैम के साथ 128 GB का स्टोरेज मिलता है. साथ में आपको Qualcomm Snapdragon 680 का पॉवरफुल प्रोसेसर मिलता है. इस टेबलेट में आपको 5G का ऑप्शन नही मिलता ये सिर्फ Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac) पर चलेगा।

Redmi Pad इस टेबलेट के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 11.0 inches (27.94 cm) डिस्प्ले मिलता है. इस टेबलेट में आपको 8 MP Primary Camera, और सामने के तफ आपको 5 MP Front Camera मिलता है. टेबलेट को लम्बे समय तक चलने के लिए आपको 8000mAh बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी।

SpecificationsDetails
RAM4 GB, 6GB, 8GB
Storage128 GB Expandable up to 1 TB
ProsesserQualcomm Snapdragon 680
Display11.0 inches (27.94 cm)
Refresh Rate90Hz
Camera 8 MP Primary Camera, 5 MP Front Camera
Battery 8000mAh
Operating SystemAndroid v13
Custom UIMIUI
Network5G: Not Supported in India,

यह भी पढ़े = 13999 रूपये में Moto g64 5G : लेटेस्ट फ़ोन ख़रीदे 12GB रैम, 6000 mAh बैटरी और IP52 के साथ।

यह भी पढ़े = Ola Solo सेल्फ ड्राइविंग EV स्कूटर : विडिओ आया सामने, क्या सच मे खुद चलेगी स्कूटर ?

Redmi Pad SE Performance

Redmi Pad Performance की बात करे तो इसमें आपको 4 GB रैम के साथ Snapdragon 680 पॉवरफुल चिपसेट देखने को मिलता है. टेबलेट के CPU की बात करे तो इसमें आपको Octa-core (2.4 GHz, Quad-core Kryo 265 + 1.9 GHz, Quad-core Kryo 265) मिलता है. और साथ में आपको Adreno 610 का Graphics मिलता है.

Redmi Pad SE Camera

Redmi Pad Camera में आपको 8 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera मिलता है. (4.0″ sensor size, 1.12µm pixel size) मिलता है. साथ में आपको Autofocus भी मिलता है.

कैमरा की Image Resolution आपको 3264 x 2448 Pixels मिलती है. Camera Features की बात करे तो इसमें आपको Digital Zoom और Auto Flash मिलता है. इस कैमरा से आप 1920×1080 @ 30 fps पर Video Recording कर सकते है.

FRONT CAMERA = सामने के तरफ आपको 5 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle, Primary Camera मिलता है. जिसका सेंसर (5.0″ sensor size, 1.12µm pixel size) मिलता है. इस कैमरा से आप 1920×1080 @ 30 fps पर Video Recording कर सकते है.

Redmi Pad SE Camera

Read More = https://www.91mobiles.com/xiaomi-redmi-pad-se-price-in-india

Redmi Pad SE Display

Redmi Pad Display की बात करे तो इसमें आपको 11.0 inches (27.94 cm) का IPS LCD पैनल वाला डिस्प्ले मिलता है. जिसका Screen Resolution आपको 1200×1920 pixels (FULL HD) देखने को मिलेगी. इस डिस्प्ले का Screen to Body Ratio आपको 82.46% मिलता है. इस डिस्प्ले के Pixel Density – 206 ppi देखने को मिलेगी.

Redmi Pad SE Battery

Redmi Pad Battery की बात करे तो इसमें आपको 8000 mAh – Li-Polymer की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है. USB Type-C चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. Mass storage device और USB charging मिलती है.

Exit mobile version