Anokhi Subha

Daily Subha News

ऑटोमोबाइल

Most Expensive Rolls Royce Boat Tail Price In India : जाने क्या है इसकी किमत, और क्यू है इतनी महंगी |

Rolls Royce Boat Tail Price In India कि बात करे तो Rolls Royce कि स्थापना 1904 में हुई थी.ये एक मोस्ट एक्सपेंसिव कार मैनुफैक्टरिंग कंपनी में से एक है. जो लक्ज़री के लिए मानी जाती है.

और दुनिया की सबसे महंगी कार बनती है. ये कार Rolls Royce कंपनी की अब तक के सबसे महँगी कार है. Rolls Royce ये कंपनी कार का बेस मॉडल 5 करोड़ से चालू होता है. इस कार को हर कोई खरीद नही सकता।

Rolls Royce Boat Tail

Rolls Royce Boat Tail ये कार चार सीट वाली कन्वटिबल लक्ज़री कार है. इस कार के लम्बाई 19 फिट, चौड़ाई 6.7 फिट और उचाई 5.2 फिट है. इस कर की सबसे खास फीचर की बात करे तो इस कार का पीछे का हिस्सा खुल जाता है। जो सबसे अनोखा है। इसमे ग्राहक को डिनर सेट, चेयर ,शैम्पेन फ्रीजर,ग्लास और उप्पर से एक छाता भी खुल जाता है. जो आउट डोर पिकनिक का अहसास दिलाता है.

यह भी पढ़े = Hyundai i20 Sports O Variant : Advance फीचर के साथ Sunroof भी होगी |

यह भी पढ़े = Maruti Suzuki कारे हो गई महंगी, 2024 : ग्राहक हुए नाराज |

Rolls Royce Boat Tail Price In India

Rolls Royce Boat Tail क्यू है इतनी महंगी ?

Rolls Royce Boat Tail ये कार इंजीनियरिंग का बहेतरीन नमूना मन जाता है. इस कार को बनाने के लिए कंपनी को पुरे 4 साल लगे थे. इस गाड़ी के बस 3 ही मॉडल बने है पूरी दुनिया में. इसीलिए ये कार बोहोत महंगी है. ये कार पूरी तरह से हैण्ड मेड होती है. इस कार का इंजन से लेकर बॉडी तक हैण्ड मेड होती है.

Rolls Royce Boat Tail Price In India Rolls Royce कंपनी अपने कस्टमर के लिए उनकी पसंद का कलर भी करा कर देती है जो के वो भी पूरी तरह कार पर हैण्ड मेड पेन्टिंग होती है. Rolls Royce कंपनी अपने कस्टमर के लक्ज़री का पूरा ख्याल रखती है. Rolls Royce Boat Tail हैण्ड मेड होने के कारन इसे बनने में काफी टाइम लगता है। इस कार का हर एक पार्ट हैण्ड मेड होता है.

Rolls Royce Boat Tail Owner | किसने खरीदी ये पहली कार ?

Rolls Royce Boat Tail Owner ये कार बन कर तयार हो गए है. इस कार को बनाने में 4 साल का टाइम लगा है इस कार के पूरी दुनिया में बस 3 मॉडल है. और इस कार को अमीरीकन रैपर Jay-z और उनकी Wife Beyonce ने Rolls Royce Boat Tail ये कार खरीदी है. Jay-z ये दुनिया का सबसे आमिर रैपर है. जिनकी नेटवर्थ 12000 करोड़ रूपए है.

Rolls Royce Boat Tail Interior Design

Rolls Royce Boat Tail Price In India : Interior Design की बात करे तो इस Interior Design हैंड क्राफ्टेड होता है जो कंपनी अपने कस्टमर के हिसाबसे कर का Interior Design बनती है.कस्टमर को जिस कलर और लेदर का Interior Design चहिये उस तरह से कंपनी कार में बदलाव करती है।कार के छत में आपको स्टार लाइट जैसे रूफ मिलती है। वो भी कस्टमर के हिसाबसे ये डिजाइन करके मिलती है।

Interior Design कस्टमर को बेस्ट एक्सपैरिअन्स मिले इसका पूरा धान रखती है. ये कार अंडर से पूरी तरह साउंड फ्रूफ होती है. कार के अंदर का Design इस प्रकार का होता है जिअसे की आपको 5 स्ट्रार होटल में बैठा दिया हो इतना लक्जरी होती है ये कार | इस में आपको कार के अंदर हर एक लैक्ज़री सुविधा मिलते है। इस कार के डोर के अंदर आपको RR छतरी मिलते है. जो आपको बारिश में कही जाना हो तो आप इस छतरी को यूज़ कर सकते हो.

 Rolls Royce Boat Tail Price In India
Rolls Royce Boat Tail

Rolls Royce Boat Tail Features

Rolls Royce Boat Tail इस कार के अंदर 1830 नई पार्ट लगाए गए है और इसके साउंड सिस्टम को भी और अच्छा किया गया है बेटर साउंड के लिए। Rolls Royce Boat Tail के अंडर 5 एक्स्ट्रा इलेक्टॉनिक कंट्रोल यूनिट्स है. साथ हे साथ एक अंडर 2 प्लस फैन लगाए गए है और 5 एक्ट्रा फैन और 2 इलेक्टॉनिक फैन का काम है. की ये हमारे खाने और ड्रिंग्स को अच्छे तरीके से रख पाए ता की गर्मी के मौसम में खाना और ड्रिंग्स ख़राब नही हो.

Rolls Royce Boat Tail के अंदर बैठने पर आपको बहार के आवाज़ का कुछ भि पता नही चलता है। ये कार अंदर से साउंड प्रूफ होती है। और इस कार में बैठने पर आपको कुछ भी झटके नही लगते है. क्यू के इस कार का सस्पेंशन बोहोत एडवांस है। Rolls Royce Boat Tail Price In India

Rolls Royce Boat Tail Price In India :इस कार की सबसे खास फीचर की बात करे तो इस कार का पीछे का हिस्सा Batter Flay जैसे खुल जाता है। जो सबसे अनोखा है। इसमे ग्राहक को डिनर सेट, चेयर ,शैम्पेन फ्रीजर,ग्लास और उप्पर से एक छाता भी खुल जाता है. जो आउट डोर पिकनिक का अहसास दिलाता है.

Rolls Royce Boat Tail

Rolls Royce Boat Tail Engine

Rolls Royce Boat Tail Price In India: Engine का इंजन के बात करे तो इस में ट्विन-टर्बो 6.75 लीटर का V12 इंजन दिया गया है. जो पेट्रोल पर चलती है. इस कार का पेट्रोल थोड़ा अलग रहत है. नार्मल पेट्रोल पर ये कार नही चलती। इस कार के माइलेज के बात करे तो ये बोहोत कम माइलेज देती है।इस कार के इंजन के सर्विसिंग भी बोहोत महँगी होती है. इस कार को सर्विसिंग करने के लिए ऑथोरिएस सर्विसिंग सेण्टर पर जा कर इसे सर्विस करे।

Rolls Royce Boat Tail Top Speed

Rolls Royce Boat Tail Price In India :Top Speed ये कार सिर्फ 5 सेकंड में 0 से 100 KM/H के रफ्त्तार पकड़ सकती है. ये कार पूरी तरह से हैंड मेड होती है इसके सिर्फ तीन ही मॉडल बनाये हुए है. इस कार का इंजन भी पूरी तरह हैंड मेड है। इसीलिए इस कार को बनाए के लिए बोहोत ज्यादा टाइम लगता है।

Rolls Royce Boat Tail Price In India

Rolls Royce Boat Tail Price In India : इस कर के प्राइस के बात करे तो ये कार 206 करोड इंडियन रूपए की है. जो की ये प्राइस उप्पर नीचे हो सकती है. क्यू की इस कार में कस्टमाइजेस्शन होने के कारण इस कार के प्राइस कन्फोम नही है.

Rolls Royce Boat Tail Price In India 200 करोड़ के उप्पर की कार जो अपने आप में ही एक मिसाल बनती है। जो की ये कार को दुनिया की सबसे महँगी कार बन जाती है. ये कार का प्राइस में एक प्राइवेट प्लेन भी आ सकता है.इस लेख से आपको जानकारी मिलती है तो इस लखे को शेयर जरूर करे

Rolls Royce Boat Tail Price In India के बारे में आपको पूरी जानकारी मिले होगी इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ शेयर करे ताकि उनको भी इस पॉवरफुल और दुनिया के सबसे महँगी कार के बारे में पता चले।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्ते, मेरा नाम पंकज पराते है. मे महाराष्ट्रा [ नागपुर ] का रहने वाला हु. मैंने 2023 से ब्लॉगिंग के सुरवात की है. मेरी पहली वेबसाइट Anokhisubha.com एक News वेबसाइट है. मुझे लिखने का बोहोत शौक है. मुझे गाड़ियों और मोबाइल के बारे में लिखना बोहोत पसंद है. में 6 महीने से Anokhisubha.com इस वेबसाइट की सहायता से में आप तक हर खबर को सरल तरीकेसे पहुंचाने का दिन रात प्रयास करता हु | धन्यावाद