Site icon Anokhi Subha

2599 रूपये में LAVA ProWatch ZN : 7 दिन बैटरी बैकअप के साथ IP68 जानिए और भी फीचर।

LAVA ProWatch ZN

2599 रूपये में LAVA ProWatch ZN : LAVA मोबाइल फ़ोन बनाने वाली सबसे बड़ी भारतीय कंपनी है। जो अपने बोहोत सारे प्रोडक्ट बनती है. जिसमे स्मार्टवॉच भी शामिल है. ऐसे ही LAVA कंपनी के तरफ से ProWatch ZN को लॉन्च किया है. जो सबके बजट में आती है. अगर आपको कोई स्मार्टवॉच लेना है. तो ये खबर आपके लिए है।

इस LAVA ProWatch ZN को कंपनी के तरफ से बोहोत ही शानदार और प्रीमियम फीचर के साथ लॉन्च किया है. इस आर्टिकल में हम ProWatch ZN के चर्चा करेंगे और इस वॉच के बारे में जानकारी साझा करेंगे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.

LAVA ProWatch ZN

यह भी पढ़े = OnePlus Watch 2 : 100 घंटे का बैटरी बैकअप OnePlus की लेटेस्ट स्मार्टवॉच जानिए फीचर और कीमत।

यह भी पढ़े = सैमसंग को पीछे छोड़ेगा Oppo Find X7 Ultra : 12 GB रैम, 50 MP के 4 कैमरा और Snapdragon 8 Gen 3 के साथ जानिए लॉन्च डेट

LAVA ProWatch ZN Features

ProWatch ZN Features की बात करे तो Android, iOS के साथ लॉन्च हुवा ProWatch ZN में आपको भर भरके फीचर मिलते है. जिअसे आप वॉच को फ़ोन के साथ कंनेक्ट करके आप वॉच से ही कॉल कर सकते है. और फ़ोन कॉल उठा सकते है. इसमें आपको Camera Shutter Control भी मिलता है. और इसमें आपको Find My Phone जिअसे फीचर भी मिलता है. और साथ में आपको Music Control भी मिलता है.

ProWatch ZN में आपको 2 सेंसर मिलते है। Accelerometer और Pedometer जैसे सेंसर मिलते है.

ProWatch ZN में आपको Notifications भी मिलते है. जैसे की Text Message, Incoming Call, Alarm, Timer, जिअसे Notifications मिलते है.

ProWatch ZN में आपको Activity Tracker जैसे फीचर भी मिलते है.
1. Calories Intake/Burned
2. Distance
3. Steps
4. Sleep Quality
5. Hours Sleepy
6. Active Minutes
7. Heart Rate
8. Activity/Inactivity

LAVA ProWatch ZN Water & Dust Proof

ProWatch ZN Water & Dust Proof की बात करे तो इसमें आपको Water & Dust Proof की फुल प्रोटेक्शन मिलते है. इस वॉच में आपको IP68 Certified की रेटिंग मिलती है. जिसके साथ इस वॉच को आप पानी में भी यूज़ कर सकते है. इस वॉच पर कुछ भीं असर लगे होगा साथ में आप इस वाच को सुयम्मिंग करते वक़्त भी यूज़ कर सकते है.

LAVA ProWatch ZN Display

LAVA ProWatch ZN Display की बात करे तो इसमें आपको 1.43 inches का AMOLED Circular, Curved डिस्प्ले मिलता है. साथ में आपको 60 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. और इस डिपस्ले पिक ब्राइटनेस आपको 600 निट्स तक मिलती है.

इस डिस्प्ले का Screen Resolution आपको 466 x 466 pixels मिलता है. और साथ में आपको Pixel Density – 461 ppi मिलता है. इस डिस्प्ले के Screen Protection के लिए आपको Corning Gorilla Glass का फुल Protection मिलता है.

LAVA ProWatch ZN Display

Read more = https://www.91mobiles.com/lava-prowatch-zn-smart-watch-price-in-india

LAVA ProWatch ZN Battery

ProWatch ZN Battery की बात करे तो इसमें आपको 350mAh की बैटरी मिलते है. जिसको चार्ज करने के लिए आपको फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. जो 60 minutes में वॉच को 100% चार्ज करता है. और इस वॉच के बैटरी लाइफ 7 दिन रहती है. इस वॉच को एक बार चार्ज करके आप 7 दिन तक वॉच को यूज़ कर सकते हो.

LAVA ProWatch ZN Battery

अगर आपको कोई स्मार्ट वॉच लेना है. तो आप इस वॉच के लिए जा सकते है. LAVA ProWatch ZN स्मार्ट वॉच के बारे में आपको पूरी जानकारी मिली होगी इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ जरूर शेयर कीजिये ताकि उनको भी इस वॉच के बारे में पता चले।

https://www.youtube.com/watch?v=2jEffxQYIzc&t=226s
Exit mobile version